वेस्टइंडीज के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में 14 से 18 नवंबर तक खेले जाने वाले सचिन तेंदुलकर के 200वें और विदाई टेस्ट के लिए ऑनलाइन टिकट की बिक्री कल से शुरू होगी.
मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने यहां बयान जारी कर कहा, 'भारत और वेस्टइंडीज के बीच 14 से 18 नवंबर 2013 तक यहां मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के टिकटों की ऑनलाइन बिक्री 11 नवंबर 2013 से kyazoonga.com पर सुबह 11 बजे से शुरू होगी.'
एमसीए ने पहले कहा था कि करीब 3 हजार टिकट बिक्री के लिये उपलब्ध होंगे. इसके अलावा 1,500 विशेष टिकटों की कीमत 10 हजार रुपये है. ऑनलाइन बिक्री के लिए टिकटों की कीमत 500, 1000 और 2,500 रुपये है. उन्होंने कहा, 'प्रति व्यक्ति केवल दो टिकट ही आनलाइन खरीदे जा सकते हैं.'