सेरेना विलियम्स ने ऑस्ट्रेलिया ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला सिंगल्स के पहले दौर में सोमवार को एकतरफा जीत दर्ज की. सेरेना ने एक गेम में पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए टूर्नामेंट के पहले दिन लगातार 10 गेम जीतकर लॉरा सीजमुंड को 6-1, 6-1 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया.
सेरेना 24वें महिला एकल ग्रैंड स्लैम खिताब के लिए चुनौती पेश कर रही हैं. 39 साल की सेरेना ऑस्ट्रेलिया की मार्गरेट कोर्ट के 24 ग्रैंड स्लैम के रिकॉर्ड से महज एक खिताब दूर हैं. सेरेना ने इस मुकाबले के दौरान अपनी सर्विस पर सिर्फ नौ अंक गंवाए और 16 विनर जड़े.
सेरेना की बड़ी बहन वीनस विलियम्स ने 2019 के बाद पहला ग्रैंड स्लैम मैच जीता, जब उन्होंने अपने 21वें ऑस्ट्रेलियाई ओपन में खेलते हुए कर्स्टन फिलिपकेन्स को 7-5, 6-2 से हराया. 40 साल की वीनस इस साल के ड्रॉ में सबसे उम्रदराज महिला खिलाड़ी हैं. वह आस्ट्रेलियाई ओपन में हिस्सा लेने वाली उन सिर्फ छह खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिनकी उम्र 40 साल से अधिक है.
Serena wins it in style 👑
— #AusOpen (@AustralianOpen) February 8, 2021
The perfect start to her #AusOpen campaign with a victory over Siegemund 6-1 6-1 🇺🇸@serenawilliams | #AO2021 pic.twitter.com/80MOANh6o5
दो साल पहले मेलबर्न में खिताब जीतने वाली तीन बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन नाओमी ओसाका ने रोड लावेर एरेना में पहला मैच खेलते हुए अनास्तासिया पावल्युचेनकोवा को 6-1, 6-2 से हराया. दुनिया की शीर्ष 40 खिलाड़ियों में शामिल रह चुकीं और 8 साल में पहली बार ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहीं कनाडा की रेबेका मारिनो ने वाइल्ड कार्ड धारक किंबर्ले बिरेली को 6-0, 7-6 से हराया.
मारिनो अवसाद और पैर की गंभीर चोट के कारण बाहर थीं. पुरुष एकल में 14वें वरीय मिलोस राओनिक ने फेडेरिको कोरिया को 6-3, 6-3, 6-2 से हराया, जबकि अमेरिका के रेइली ओपलेका ने 18 ऐस की मदद से ल्यू येन सुन को 6-3, 7-6, 6-3 से शिकस्त दी.