scorecardresearch
 

Opinion: पाकिस्तान हर बार क्यों हार जाता है?

वर्ल्ड कप में भारत का यह पहला मैच था. ऑस्ट्रेलिया के लंबे दौरे में टीम जीत से वंचित रही. ऐसे में पहला ही मैच पाकिस्तान से होना बड़े दबाव की बात थी, लेकिन धोनी ने यह जता दिया कि उन्हें कैप्टन कूल क्यों कहा जाता है. ऐडि‍लेड के मैदान में भारत ने पाकिस्तान को 76 रनों से हराकर वर्ल्ड कप में छठी बार जीत हासिल की.

Advertisement
X
अपनी टीम को हारता देख दुखी होते पाकिस्तान दर्शक
अपनी टीम को हारता देख दुखी होते पाकिस्तान दर्शक

वर्ल्ड कप में भारत का यह पहला मैच था. ऑस्ट्रेलिया के लंबे दौरे में टीम जीत से वंचित रही. ऐसे में पहला ही मैच पाकिस्तान से होना बड़े दबाव की बात थी, लेकिन धोनी ने यह जता दिया कि उन्हें कैप्टन कूल क्यों कहा जाता है. ऐडि‍लेड के मैदान में भारत ने पाकिस्तान को 76 रनों से हराकर वर्ल्ड कप में छठी बार जीत हासिल की. धोनी ने हमेशा की तरह किसी तरह का इमोशन दिखाए बगैर मैच अपनी झोली में डाल लिया और टीम की उम्मीदें बढ़ा दीं.

Advertisement

विराट कोहली , रैना और फॉर्म से जूझ रहे शिखर धवन ने जबर्दस्त पारी खेली. 300 का स्कोर वनडे क्रिकेट में हमेशा विपक्षी पर मनोवैज्ञानिक दबाव डालता है और इस बार भी ऐसा हुआ. पाकिस्तान की टीम इस विशाल स्कोर का पीछा नहीं कर पाई. हमारे गेंदबाजों खासकर शमी ने बेहतरीन गेंदें की. स्पिनर अश्विन को एक ही विकेट मिला, लेकिन तीन मेडन ओवर फेंक कर उन्होंने अपने झंडे गाड़ दिए. उनकी इस किफायती गेंदबाजी से पाकिस्तान बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकामयाब रहा. टीम की फील्डिंग, बैटिंग और बॉलिंग आला दर्जे की रही. हर खिलाड़ी ने अपनी जिम्मेदारी अच्छे से निभाई.

लेकिन एक सवाल जिसका जवाब कोई भी नहीं दे पा रहा है, वह है कि पाकिस्तान वर्ल्ड कप में भारत से क्यों हार जाता है? रविवार को टीवी चैनलों में बैठे पाकिस्तानी विशेषज्ञ और पूर्व खिलाड़ी भी इस सवाल का जवाब नहीं दे पाए. उन्होंने मैच का विश्लेषण तो किया लेकिन यह नहीं बता पाए कि वर्ल्ड कप में आखिर ऐसा क्या होता है कि पाकिस्तान की टीम हार जाती है.

Advertisement

1992 में वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली पाकिस्तानी टीम सिडनी में भारत से हार गई थी. 216 के छोटे से स्कोर को पार करना उनके लिए भारी हो गया था. उसके बाद से यह सिलसिला शुरू हुआ और अब तक जारी है. हर बार पात्र बदल जाते हैं लेकिन परिणाम वही रहता है. मजबूत दिख रही पाकिस्तानी टीम हार जाती है. इसका हर बार अलग कारण बताया जाता है लेकिन बार-बार यह क्यों होता है, इसका कारण कोई नहीं बता पाता है.

यह भी गौर करने लायक बात है कि वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान ने भारत को कहीं ज्यादा बार हराया है. हर बार पाकिस्तानी कप्तान का जवाब होता है कि पता नहीं क्या हुआ और हम हार गए. वे तात्कालिक कारण तो बता देते हैं लेकिन पक्की वज़ह नहीं बता पाते हैं.

वाकई इस बात का रहस्य कौन बता पाएगा? ऐसे में तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की बात सही लगती है अल्लाह ही बता पाएगा कि पाकिस्तान हर बार क्यों हार जाता है.

Advertisement
Advertisement