scorecardresearch
 

गर्लफ्रेंड मर्डर मामले में गैर इरादतन हत्या का दोषी पाया गया ऑस्कर पिस्टोरियस

दक्ष‍िण अफ्रीकी एथलीट ऑस्कर पिस्टोरियस को गर्लफ्रेंड रीवा स्टीनकैंप की हत्या के मामले में गैर-इरादतन हत्या का दोषी पाया है. प्रिटोरिया में चल रही मामले की सुनवाई के बाद जज ने पैरालंपिक एथलीट को इस मामले में दोषी ठहराया.

Advertisement
X
ऑस्कर पिस्टोरियस
ऑस्कर पिस्टोरियस

दक्ष‍िण अफ्रीकी एथलीट ऑस्कर पिस्टोरियस को गर्लफ्रेंड रीवा स्टीनकैंप की हत्या के मामले में गैरइरादतन हत्या का दोषी पाया है. प्रिटोरिया में चल रही मामले की सुनवाई के बाद जज ने पैरालंपिक एथलीट को इस मामले में दोषी ठहराया. जज थोकोसाइल मासीपा ने पिस्टोरियस को हथियार रखने और कुछ अन्य आरोपों से बरी कर दिया. सजा का ऐलान कल किया जाएगा.

Advertisement

जज ने इस मामले में गुरुवार को फैसला सुनाना शुरू किया था. पहले दिन उन्होंने पिस्टोरियस को स्टीनकैंप की 'पूर्वनियोजित हत्या' के आरोपों से बरी कर दिया था. पिस्टोरियस 15 साल की सजा काट रहे हैं. हालांकि, जानकारों का मानना है कि पिस्टोरियस को 7 से 10 साल तक की सजा मुमकिन है.

पिछले साल हुई थी हत्या
पिस्टोरियस पर 29 साल की अपनी महिला मित्र रीवा स्टीनकैंप की हत्या करने का आरोप था. हालांकि वह इन आरोपों से इनकार करते रहे हैं. पिछले साल वेलेंटाइन डे के दिन (14 फरवरी 2013 को) पिस्टोरियस की हत्या कर दी गई थी. पिस्टोरियस का कहना है कि किसी बाहरी शख्स का आभास होने पर उन्होंने गोली चलाई थी.

मुकदमे की कार्यवाही इस साल तीन मार्च को शुरू हुई थी. इस दौरान 37 लोगों की गवाही ली गई. मुकदमे की कार्यवाही का टीवी पर सीधा प्रसारण किया गया. इसने दुनिया भर में लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा.

Advertisement

पिस्टोरियस ने लंदन में 2012 में आयोजित पैरालंपिक में चार सौ मीटर दौड़ का स्वर्ण पदक जीता था. 'ब्लेड रनर' नाम से मशहूर पिस्टोरियस दोनों पैरों से अपंग हैं और इसके बावजूद वह ब्लेड की मदद से ओलंपिक में हिस्सा ले चुके हैं. ऐसा करने वाले वह विश्व के पहले विकलांग एथलीट हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement