scorecardresearch
 

IND vs AUS: कोहली बोले- हमारे पास ज्यादा ऑलराउंडर नहीं, पंड्या से बॉलिंग नहीं करवा सकते

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में मिली हार के बाद कहा कि हार्दिक पंड्या का गेंदबाजी के लिए फिट नहीं होने से टीम का संतुलन प्रभावित हो रहा है.

Advertisement
X
Hardik Pandya and Virat Kohli (PTI)
Hardik Pandya and Virat Kohli (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत की ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत निराशाजनक हुई
  • उसे पहले वनडे में 66 रनों से हार का सामना करना पड़ा
  • भारत की हार की वजह बताई कप्तान विराट कोहली ने

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में मिली हार के बाद अपनी टीम के हाव-भाव पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि हार्दिक पंड्या का गेंदबाजी के लिए फिट नहीं होने से टीम का संतुलन प्रभावित हो रहा है क्योंकि उनके पास ज्यादा ऑलराउंडर मौजूद नहीं हैं.

Advertisement

भारत की ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत निराशाजनक हुई, उसे पहले वनडे में 66 रनों से हार का सामना करना पड़ा. कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘हर किसी को पूरे 50 ओवरों में अपना जज्बा दिखाने की जरूरत होती है. शायद हम लंबे समय बाद 50 ओवरों के क्रिकेट में खेले, जिसका असर मैदान में खड़े खिलाड़ियों पर पड़ सकता है. लेकिन हमने इतना वनडे क्रिकेट खेला है कि हम इससे निपटना जानते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि मैदान पर 25 ओवरों के बाद खिलाड़ियों के हाव-भाव अच्छे नहीं थे. यह निराशाजनक चीज है. अगर आप शीर्ष स्तर की प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ मौकों का फायदा नहीं उठाओगे तो वे आपको नुकसान पहुंचा देंगे और आज ऐसा ही हुआ.’

हार्दिक पंड्या गेंदबाजी के लिए अभी फिट नहीं हैं, तो कोहली ने कहा कि इससे टीम के संतुलन पर असर पड़ रहा है. उन्होंने कहा, ‘हमें कामचलाऊ गेंदबाजों से कुछ ओवर करवाने के लिए एक तरीका ढूंढना होगा. दुर्भाग्य से हार्दिक जैसा खिलाड़ी अभी गेंदबाजी के लिए तैयार नहीं है, हमें यह स्वीकार करना होगा, हमारे पास इस समय कोई अन्य ऑलराउंड विकल्प मौजूद नहीं है.’

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

उन्होंने कहा, ‘इस चीज पर ध्यान देने की जरूरत है, यह किसी भी टीम के संतुलन का अहम हिस्सा है. मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया के लिए कुछ ओवर डाल रहे हैं, जिससे उन्हें मदद मिली.’

कोहली ने कहा कि उनके गेंदबाज नियमित अंतराल पर विकेट नहीं चटका सके, जिससे ऑस्ट्रेलिया को बड़ा स्कोर बनाने में मदद मिली. उन्होंने कहा, ‘मैच जीतने में विकेट चटकाना सबसे अहम है, और हम यही नहीं कर सके, साथ ही मैदान पर कुछ गलतियों से भी हमने शुरू में जो दबाव बनाया था, उसका फायदा नहीं उठा सके.’

यह पूछने पर कि क्या संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर पृथकवास में रहने से टीम का प्रदर्शन प्रभावित हुआ तो उन्होंने कहा कि यह कोई बहाना नहीं है. उन्होंने कहा, ‘तैयारी के लिए काफी समय मिला. इसके लिये कोई बहाना नहीं बनाया जा सकता.’

Advertisement
Advertisement