पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने रविवार को कहा कि भारत में राष्ट्रीय नेत्रहीन टीम के कप्तान के साथ हुई घटना से दोनों क्रिकेट बोर्ड के बीच रिश्तों और भारत में आगामी वनडे सीरीज पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
पीसीबी अध्यक्ष जका अशरफ ने इस घटना के पीछे किसी साजिश की अटकलों को भी खारिज किया, जिसमें नेत्रहीन क्रिकेट टीम के कप्तान जीशान अशरफ ने गलती से ‘मिनरल वाटर’ समझकर साबुन घुला पानी पी लिया था.
अशरफ ने कहा, ‘यह गलती थी जिससे यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई. जीशान को कोई एसिड नहीं दिया गया था, यह गलत है. एक बैरे ने गलती से साबुन के घोल की बोतल ब्रेकफास्ट टेबल पर छोड़ दी थी.’
पाकिस्तान की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 22 दिसंबर से दो टी-20 और तीन वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी और 2007 के बाद यह दोनों देशों के बीच पहली द्विपक्षीय सीरीज होगी. बोर्ड का उच्च स्तरीय सुरक्षा दल मैचों के स्थलों और अन्य इंतजामों की जांच के के लिये भारत का एक हफ्ते का दौरा करके सोमवार को स्वदेश लौटेगा. अशरफ ने कहा, ‘दल हमें रिपोर्ट देगा और वे सुरक्षा से संतुष्ट हैं.’