भारत स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पारूपल्ली कश्यप इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. कश्यप को सेमीफाइनल में आठवीं वरीयता प्राप्त जापान के मोमोटा कैंतो के हाथों हार का सामना करना पड़ा. क्वार्टर फाइनल में शुक्रवार को विश्व के नंबर खिलाड़ी चेन लांग को हराकर बड़ा उलटफेर करने वाले कश्यप एक घंटा ग्यारह मिनट तक चले सेमीफाइनल मुकाबले में 21-12, 17-21, 19-21 से हार गए.
कश्यप और कैंतो ने दो साल के अंतराल के बाद एक-दूसरे के आमने सामने थे. जापानी खिलाड़ी ने पिछली बार की तरह इस बार भी कश्यप को शिकस्त दी. कश्यप ने सेमीफाइनल में अच्छी शुरूआत की और 2-0 की बढ़त हासिल कर ली, लेकिन कैंतो ने स्कोर 6-6 कर दिया. पहले सेट में मुकाबला बिल्कुल बराबरी पर चल रहा था इसी बीच कश्यप ने 11-8 से बढ़त ली. उसके बाद उन्होंने लगातार छह अंक हासिल किए और पहला सेट अपने कब्जे में कर लिया.
दूसरे सेट में कैंतो ने शुरुआत में 5-1 से बढ़त बना ली, लेकिन कश्यप ने जल्द ही वापसी करते हुए स्कोर 9-5 कर दिया. इसके बाद मैच तेजी से बदला. कैंतो ने दबाव पर काबू पाते हुए शानदार खेल का प्रदर्शन किया और दूसरा गेम जीत लिया.
तीसरे और निर्णायक सेट की शुरुआत में दोनों खिलाडि़यों ने मैच जीतने के लिए पूरा दम लगा दिया, लेकिन 15-10 से पिछड़ने के बाद कश्यप ये सेट भी 19-21 से हार गए.
इनपुट: भाषा