scorecardresearch
 

बैडमिंटन टूर्नामेंट: कश्यप क्वार्टर फाइनल में, ज्वाला और अश्विनी हारे

भारत के अनुभवी खिलाड़ी पी कश्यप ने आज यहां तीन गेम तक चले रोमांचक मुकाबले में हमवतन आरएमवी गुरूसाईदत्त को हराकर इंडिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. लेकिन ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की स्टार जोड़ी को महिला युगल के दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा.

Advertisement
X
ज्‍वाला गुट्टा
ज्‍वाला गुट्टा

भारत के अनुभवी खिलाड़ी पी कश्यप ने आज यहां तीन गेम तक चले रोमांचक मुकाबले में हमवतन आरएमवी गुरूसाईदत्त को हराकर इंडिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. लेकिन ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की स्टार जोड़ी को महिला युगल के दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा.

Advertisement

दुनिया के 23वें नंबर के खिलाड़ी कश्यप ने गुरूसाईदत्त के खिलाफ पिछली दो हार का बदला चुकता करते हुए सिरी फोर्ट खेल परिसर में दूसरे दौर के मुकाबले में 59 मिनट में 21.15, 16.21, 21.11 से जीत दर्ज की. कश्यप को क्वार्टर फाइनल में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी और शीर्ष वरीय मलेशिया के ली चोंग वेई और भारत के सौरभ वर्मा के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से भिड़ना होगा. ज्वाला और अश्विनी को हालांकि महिला युगल के दूसरे दौर में टियान किंग और झाओ युनलेई की चीन की पांचवीं वरीय जोड़ी के हाथों सीधे गेम में 13.21, 19.21 से शिकस्त का सामना करना पड़ा. ज्वाला और अश्विनी ने दूसरे गेम में दो मैच प्वाइंट बचाए लेकिन हार को नहीं टाल सकीं. महिला एकल में तृप्ति मुरूगुंडे को इंडोनेशिया की अप्रिला युसवांदरी ने 29 मिनट में 21.13, 21.12 से हराया.

Advertisement

कश्यप ने भारत को दिन की पहली सफलता दिलाई. गुरूसाईदत्त ने उन्हें कड़ी टक्कर दी, लेकिन अनुभवी कश्यप ने अहम मौकों पर धैर्य बरकरार रखते हुए जीत दर्ज की. उनके स्मैश भी दमदार थे, जबकि नेट पर भी कश्यप ने बेहतर खेल दिखाया.

Advertisement
Advertisement