scorecardresearch
 

कोरिया सुपर सीरीज: प्री-क्वार्टर में भारत के शटलर सिंधु-कश्यप

सिंधु ने वर्ल्ड नंबर-17 हांगकांग की चेउंग नगान को सीधे गेमों में 21-13, 21-8 से मात दी.

Advertisement
X
पीवी सिंधु
पीवी सिंधु

Advertisement

भारत की बैडमिंटन स्टार वर्ल्ड नंबर-4 पीवी सिंधु कोरिया सुपर सीरीज के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं.  उन्होंने वर्ल्ड नंबर-17 हांगकांग की चेउंग नगान को सीधे गेमों में 21-13, 21-8 से मात दी.  उधर, पी. कश्यप भी दूसरे दौर में जा पहुंचे हैं. वर्ल्ड नंबर-46 कश्यप ने खुद से बेहतर रैंकिंग वाले चीनी ताइपे के शटलर को मात दी. 31 साल के कश्यप ने वर्ल्ड नंबर-28 सू जेन हाओ को 21-13, 21-16 से हराया.

उधर, समीर वर्मा ने भी प्री-क्वार्टर फाइनल में स्थान बना लिया है. वर्ल्ड नंबर-26 समीर ने वर्ल्ड नंबर-13 थाइलैंड के टैनॉन्गसाक साइन्मसोबूनसुक को 21-13, 21-23, 21-9 से हराया. बी. साई प्रणीत भी अगले दौर में जा पहुंचे हैं. पहले दौर में 17वीं रैंकिंग वाले प्रणीत ने वर्ल्ड नंबर-29 हांगकांग के हुन युन को 21-15, 21-10  से हराया.

Advertisement

लेकिन वर्ल्ड नंबर-32 सौरभ वर्मा को पहले ही दौर में मात मिली है. उन्हें वर्ल्ड नंबर-60 जापान के केनाटा निशिमोटो ने 18-21, 21-13, 21-19 से हराया. वर्ल्ड नंबर-18 एचएस प्रणॉय भी पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गए हैं. वर्ल्ड नंबर-9 हांगकांग के एनजी लॉन्ग एंगस ने प्रणॉय को 21-17, 21-23, 21-14 से हराया.

Advertisement
Advertisement