अपने ही देश के खेलप्रेमियों के समक्ष प्रस्तुति देना कई बार मुश्किल हो सकता है लेकिन राष्ट्रमंडल खेलों में टेनिस के मिश्रित युगल मुकाबले में स्वर्ण पदक पर निगाहें जमाये टेनिस सितारा लिएंडर पेस को भरोसा था कि वह सानिया मिर्जा के साथ खेलते हुए अपने पहले मैच में प्रतिद्वंद्वी टीम को शिकस्त दे देंगे.
सानिया के साथ खेलते हुए सेंट लुसिया के अलबर्टन रिचेलियु और स्टेसी निकिता को 6-1, 6-0 से शिकस्त देने के बाद पेस ने कहा, ‘अपने देश के ही प्रशंसकों के समक्ष खेलते हुए हमेशा दबाव बना रहता है लेकिन हमें उम्मीद है कि हम स्वर्ण पदक जीतेंगे.’
सानिया के साथ अपनी ‘केमेस्ट्री’ के बारे में पेस ने कहा कि उनके साथ कोर्ट पर जाना बहुत अच्छा होता है. वह सिर्फ रक्षात्मक नहीं खेलतीं बल्कि फोरहैंड के साथ कुछ अलग करने की कोशिश करती हैं. उनके साथ खेलते हुए भारतीयता महसूस होती है.