गत चैम्पियन और शीर्ष वरीय ओडिशा की पदमिनी राउत ने तानिया सचदेव को हराकर महिला राष्ट्रीय प्रीमियर शतरंज चैम्पियनशिप का खिताब जीता. 10वें राउंड के मुकाबले में जीत के साथ ही पदमिनी के 8.5 अंक हो गए हैं और उन्हें अंतिम दौर में निचले पायदान पर चल रही के प्रियंका का सामना करना है.
पूर्व राष्ट्रीय चैम्पियन एअर इंडिया की तानिया के खिलाफ काले मोहरों से खेल रहीं मौजूदा चैम्पियन पदमिनी ने क्वींस गैंबिट रणनीति के तहत शुरू हुए मुकाबले में तानिया के प्यादे को बदलने से इनकार कर दिया. पदमिनी की रणनीति कारगर रही, क्योंकि तानिया के पास अंत में हाथी और ऊंट ही बचे रहे. पदमिनी ने अपने एक अतरिक्ति ऊंट की मदद से तानिया को सीधे-सीधे मात दे दी.
पदमिनी की निकटतम प्रतिद्वंद्वी एलआईसी की स्वाति घाटे के 7-5 अंक हैं. स्वाति ने तमिलनाडु की वी वार्शिनी को हराया. पदमिनी हालांकि अगर आज अंतिम दौर में हार भी जाती हैं और स्वाति अंतिम बाजी जीत भी लेती है तो भी खिताब ओडिशा की खिलाड़ी के नाम रहेगा क्योंकि उनका टाईब्रेक स्कोर बेहतर है.
स्वाति को अंतिम दौर में पूर्व विश्व जूनियर चैम्पियन पीएससीबी की सौम्या स्वामीनाथन का सामना करना है. इस बीच सौम्या, भक्ति कुलकर्णी और प्रत्युषा बोड्डा 6.5 अंक के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर चल रहे हैं.