उज्बेकिस्तान के खिलाफ डेविस कप मुकाबले के लिए भारतीय टीम में रिजर्व के रूप में शामिल किए गए लिएंडर पेस ने कनाडा के अपने जोड़ीदार आदिल शम्सदीन के साथ लियोन चैलेंजर का खिताब जीत लिया है.
फाइनल में आसान जीत
75000 डॉलर इनामी हार्ड कोर्ट प्रतियोगिता के फाइनल में इंडो-कनाडाई जोड़ी ने स्विट्जरलैंड के लुका मार्गारोली और ब्राजील के कारो जांपियेरी को 6-1, 6-4 से मात दी. लियोन (मैक्सिको) में आयोजित टूर्नामेंट में तीसरे वरीय पेस और आदिल ने ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ल्यूक सेविले और जान पैट्रिक स्मिथ को सेमीफाइनल में 6-7 6-4 10-5 मात दी थी.
सीजन का पहला फाइनल खेला
इस सत्र में 43 वर्षीय पेस पहली बार किसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे थे. वे इससे पहले दुबई चैंपियनशिप और डेलरे बीच ओपन के सेमीफाइनल में तक पहुंचे थे. पेस ने एटीपी विश्व टूर पर पिछला खिताब 2015 में जीता था.
Thank you to ALL of you who have believed in me through tough times 🎾🏆 I serve (literally) for You 🙏🏾🇮🇳 pic.twitter.com/ZEcyITRoBZ
— Leander Paes (@Leander) April 2, 2017