‘इंडियन एक्सप्रेस’ लिएंडर पेस और महेश भूपति की पुरुष युगल के सेमीफाइनल में हार भारतीयों के लिये इस खेल महाकुंभ के पांचवें दिन की सबसे बड़ी निराशाजनक खबर रही.
डेविस कप में भारत को कई यादगार जीत दिलाने वाले पेस और भूपति की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी को शुरू से ही स्वर्ण पदक का प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन कभी दुनिया में नंबर एक रही यह जोड़ी आज बिना किसी मुकाबले के हार गयी. उन्हें आस्ट्रेलिया के पाल हेनली और पीटर लुजाक ने आसानी से 6-2, 6-2 से मात दी.
भारत को युगल में अब कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ेगा क्योंकि सोमदेव और रोहन बोपन्ना भी इंग्लैंड के रोस हचिन्स और केन स्कुपस्की से तीन सेट तक चले मुकाबले में 6-3, 3-6, 4-6 से हारकर सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ पाये. पेस-भूपति और सोमदेव-बोपन्ना कल कांस्य पदक के लिये आमने सामने होंगे.{mospagebreak}
महिला युगल के सेमीफाइनल में भी निरुपमा संजीव और पूजाश्री वेंकटेश की जोड़ी शुरुआती सेट जीतने के बावजूद अपनी लय बरकरार नहीं रख पायी तथा जेसिका मूरे और ओलिविया रोगोवस्का की आस्ट्रेलियाई जोड़ी से 7-5, 3-6, 5-7 से हार गयी.
पेस और भूपति अपनी चिरपरिचित लय में नहीं दिखे जिससे आर के खन्ना स्टेडियम में बैठे पर्याप्त दर्शकों को काफी निराश होना पड़ा. पहले सेट में तो वह एक बार भी प्रतिद्वंद्वी टीम की सर्विस तोड़ने की स्थिति में नहीं दिखे और केवल 28 मिनट में मिनट में हार गये.
दूसरे सेट में उन्होंने आस्ट्रेलियाई जोड़ी को चुनौती देने की कोशिश और उन्हें ब्रेक प्वाइंट के तीन मौके भी मिले लेकिन उन्होंने इन्हें गंवा दिया.