scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल में पहुंची पेस-हिंगिस की जोड़ी, सानिया हारीं

भारत के दिग्गज टेनिस स्टार लिएंडर पेस अपनी महिला जोड़ीदार के साथ साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिक्सड डबल्स के फाइनल में पहुंच गए लेकिन इसी वर्ग में भारत की सानिया मिर्जा को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा.

Advertisement
X
लिएंडर पेस और मार्टिना हिंगिस
लिएंडर पेस और मार्टिना हिंगिस

भारत के दिग्गज टेनिस स्टार लिएंडर पेस अपनी महिला जोड़ीदार के साथ साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिक्सड डबल्स के फाइनल में पहुंच गए लेकिन इसी वर्ग में भारत की सानिया मिर्जा को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा. पेस और स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस की सातवीं वरीय जोड़ी ने शुक्रवार को खेले गए सेमीफाइनल में चीनी ताइपे की सु-वेई हसीह और उरुग्वे के पाब्लो क्यूवास को 74 मिनट में 7-5, 6-4 से हराया.

Advertisement


इस जीत के साथ ही 41 वर्षीय पेस ने अपने 15वें ग्रैडस्लैम खिताब को जीतने की उम्मीद बरकरार रखी है. पेस पांचवीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिश्रित युगल वर्ग के फाइनल में पहुंचे हैं.

पेस ने इससे पहले दो बार यह खिताब जीता है. 2003 और 2010 में पेस को यहां चैम्पियन बनने का गौरव प्राप्त है. दूसरी ओर, हिंगिस 2006 में भारत के महेश भूपति के साथ यहां खिताब जीत चुकी हैं. हिंगिस ने एकल खिलाड़ी के तौर पर मेलबर्न पार्क में 1997, 1998 और 1999 में खिताबी जीत हासिल की थी.

खिताबी मुकाबले में पेस और हिंगिस की जोड़ी अब फ्रांस की क्रिस्टिना लादेनोविक और कनाडा के डेनियल नेस्टर से भिड़ेगी. लादेनोविक और नेस्टर ने भारत की सानिया मिर्जा और ब्राजील के ब्रूनो सोआरेस को 3-6, 6-2, 10-8 से हराया.

Advertisement

सानिया और सोआरेस की जोड़ी ने पूरे मैच में 14 के मुकाबले 21 अनफोर्स्ड एरर किए जो उन पर भारी पड़े. साथ ही क्रिस्टिना और नेस्टर ने साथ छह एस लगाए जबकि सानिया और सोआरेस एक भी एस लगाने में असफल रहे.

इनपुटः IANS

Advertisement
Advertisement