scorecardresearch
 

पेस-कुबोत वेलेंसिया ओपन से बाहर

भारतीय टेनिस दिग्गज लिएंडर पेस शुक्रवार को अपने जोड़ीदार पोलैंड के लुकास कुबोत के साथ वेलेंसिया ओपन के पुरुष युगल के क्वार्टर फाइनल में हार गए.

Advertisement
X
लिएंडर पेस
लिएंडर पेस

भारतीय टेनिस दिग्गज लिएंडर पेस शुक्रवार को अपने जोड़ीदार पोलैंड के लुकास कुबोत के साथ वेलेंसिया ओपन के पुरुष युगल के क्वार्टर फाइनल में हार गए.

Advertisement

पेस और कुबोत को ऑस्ट्रेलिया के क्रिस गुसियोन और ब्राजील के आंद्रे सा की जोड़ी ने हराया. गुसियोन और सा ने यह मैच 7-6(6), 6-4 से जीता.

पेस और कुबोत की दूसरी वरीय जोड़ी ने प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में स्पेन के पाब्लो कारेनो और अर्जेंटीना के बुस्टा फ्रेडरिको डेल्बोनिस को 6-3, 7-5 से हराया था.

इनपुटः IANS

Advertisement
Advertisement