भारत के लिएंडर पेस और कनाडा के उनके जोड़ीदार डेनियल नेस्टर तथा भारत की ही सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने आसान जीत के साथ विम्बल्डन टेनिस चैम्पियनशिप के पुरूष युगल के दूसरे दौर में जगह बनाई. जबकि भारत के ही पूरव राजा और फ्रांस के उनके जोड़ीदार फैब्रिस मार्टिन को शिकस्त का सामना करना पड़ा.
आसानी से जीते पेस-नेस्टर
पेस और नेस्टर की 11वीं वरीय जोड़ी ने विक्टर ट्रायकी और दुसान लाजोविच की जोड़ी को एक घंटे और 42 मिनट में 6-3, 6-4, 7-5 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया. हालांकि भारत के ही पूरव और मार्टिन की जोड़ी को 2012 की विंबलडन चैम्पियन जोड़ी जोनाथन मरे और फ्रेड्रिक नील्सन के खिलाफ चार सेट तक चले मुकाबले में 1-4, 4-6, 6-4, 6-7 से शिकस्त का सामना करना पड़ा.
सानिया और हिंगिस दूसरे दौर में
वहीं दूसरी ओर विम्बलडन के महिला डबल्स मुकाबले में भारत की सानिया मिर्जा और स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस ने चीन की साइसाइ झेंग और कजाकिस्तान की जरीना डियास को सीधे सेटों में 6-2, 6-2 से हरा कर अगले दौर में जगह बनाई.