भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस और चेक गणराज्य के उनके जोड़ीदार रादेक स्टेपनेक ने संघषर्पूर्ण जीत दर्ज करके अमेरिकी ओपन के पुरुष युगल के सेमीफाइनल में जगह बनायी. पेस और स्टेपनेक की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने पाकिस्तान के ऐसाम उल हक कुरैशी और हालैंड के जीन जुलियन रोजर की पांचवीं वरीय जोड़ी को ढाई घंटे तक चले मुकाबले में 6-1, 6-7, 6-4 से हराया.
उनका अगला मुकाबला अमेरिका के ब्रायन बंधुओं माइक और बाब की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी से होगा. अमेरिकी टीम ने क्वार्टर फाइनल में कोलिन फ्लेमिंग और जोनाथन र्मे की ब्रिटिश जोड़ी को 7-6, 6-4 से हराया. पेस और स्टेपनेक ने अच्छी शुरुआत की तथा पहले सेट में अपनी सर्विस बचाये रखकर अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम की दो बार सर्विस तोड़ी. उन्होंने पहला सेट 33 मिनट में जीता. लेकिन अगले दो सेट में उन्हें काफी पसीना बहाना पड़ा.
इनमें से प्रत्येक सेट लगभग एक घंटे तक खिंचा.
दूसरे सेट में किसी भी टीम ने अपनी सर्विस नहीं गंवायी हालांकि कुरैशी और रोजर ने तीन डबल फाल्ट किये लेकिन उन्होंने अच्छी चुनौती पेश करके मैच को बराबरी पर ला दिया. तीसरा सेट भी काफी करीबी रहा लेकिन पेस और स्टेपनेक को ब्रेक प्वाइंट लेने का जो एक मौका मिला वे उसे भुनाने में सफल रहे जबकि कुरैशी और रोजर ने एक ऐसा मौका गंवा दिया.