scorecardresearch
 

निकाह का न्योता देने स्टेडियम पहुंचे उमर अकमल सिक्युरिटी गार्ड से बहस कर वापस लौटे

पाकिस्तान के मध्यक्रम के बल्लेबाज उमर अकमल एक बार फिर विवाद में घिर गए हैं. उन्होंने लाहौर में गद्दाफी स्टेडियम में सुरक्षा गार्ड के साथ बहस की. वह स्टेडियम अपनी शादी का कार्ड देने गए थे. मगर फिर दरवाजे से ही लौट आए.

Advertisement
X
उमर अकमल
उमर अकमल

पाकिस्तान के मध्यक्रम के बल्लेबाज उमर अकमल एक बार फिर विवाद में घिर गए हैं. उन्होंने लाहौर में गद्दाफी स्टेडियम में सुरक्षा गार्ड के साथ बहस की. वह स्टेडियम अपनी शादी का कार्ड देने गए थे. मगर फिर दरवाजे से ही लौट आए. कुछ इसी तरह की हरकत आईपीएल के दौरान भारतीय एक्टर शाहरुख खान ने भी की थी. उसके बाद शाहरुख पर पांच साल के लिए उस स्टेडियम में घुसने पर बैन लगा दिया गया था, जो अब तक जारी है. अब उमर के इस शाहरुख एक्ट की बोर्ड जांच करवा सकता है. उमर फरवरी में भी लाहौर में ट्रैफिक वॉर्डन के साथ भिड़ने के बाद एक दिन जेल में काट चुके हैं.

Advertisement

शादी का कार्ड देने गए थे, दरवाजे से लौटे
चश्मदीदों के मुताबिक उमर उस समय निराश और नाराज हो गए जब स्टेडियम के सुरक्षा गार्ड ने उन्हें नहीं पहचाना. गार्ड ने कहा कि वह अपना वाहन स्टेडियम के अंदर नहीं ला सकते. सूत्रों के मुताबिक उमर इस महीने होने वाले अपने निकाह के निमंत्रण कार्ड देने के लिए पीसीबी मुख्यालय गए थे. लेकिन सुरक्षा गार्ड के साथ बहस के बाद वह कार्ड दिए ही वापस लौट गए.

Advertisement
Advertisement