पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तानी क्रिकेटरों को नए केंद्रीय अनुबंध में अच्छा वेतन मिलने की उम्मीद है.
इस अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा कि नए वेतन अनुबंध के अनुसार जिन खिलाड़ियों को ए वर्ग का केंद्रीय अनुबंध मिलेगा, उन्हें 5,00,000 रुपये का वेतन दिया जाएगा, जबकि बी वर्ग वालों को 3,75,000 रुपये दिए जाएंगे. यह नया अनुबंध बोर्ड के वित्तीय विशेषज्ञों की ओर से तैयार किया गया है.
खिलाड़ियों को मैच और दौरे की फीस के अलावा वेतन दिया जाता है. अधिकारी ने कहा कि बोर्ड अनुबंध के सभी वर्गों में मासिक वेतन में बढ़ोतरी करेगा, लेकिन कुछ धाराओं जैसे बोनस वेतन संबंधित धारा को अनुबंध से हटा दिया जाएगा.
पीसीबी अधिकारी ने कहा कि मौजूदा समय में ए वर्ग से अनुबंधित खिलाड़ी को 3,60,00 रुपये जबकि बी वर्ग वाले को 2,50,000 रुपये दिए जाते हैं. सी वर्ग में अनुबंधित खिलाड़ी 1,44,000 रुपये का वेतन पाते हैं.