scorecardresearch
 

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का 7वां खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव, न्यूजीलैंड में फिर हुआ टेस्ट

न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का एक और सदस्य कोरोना पॉजिटिव हो गया है और उसे अपने बाकी 6 साथियों के साथ पृथकवास में रहना होगा.

Advertisement
X
Pakistan cricket team (Twitter)
Pakistan cricket team (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • PAK क्रिकेट टीम इन दिनों न्यूजीलैंड दौरे पर
  • टीम के दौरे का आगाज होगा 18 दिसंबर से
  • 14 दिनों के पृथकवास के दौरान हुई जांच

न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का एक और सदस्य कोरोना पॉजिटिव हो गया है और उसे अपने बाकी 6 साथियों के साथ पृथकवास में रहना होगा. न्यूजीलैंड के नियमों के अनुसार पृथकवास में तीसरे और 12वें दिन जांच की जाती है.

Advertisement

पाकिस्तान की 53 सदस्यीय टीम के 6 सदस्य मंगलवार को पॉजिटिव पाए गए थे, जब टीम पाकिस्तान से न्यूजीलैंड पहुंची थी. 7वां सदस्य शुक्रवार को पॉजिटिव पाया गया, जब 14 दिनों के अनिवार्य पृथकवास के दौरान खिलाड़ियों और अधिकारियों की फिर जांच की गई.

न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘पाकिस्तान क्रिकेट टीम का एक और सदस्य जांच के दौरान पॉजिटिव पाया गया है. 6 सदस्य पहले ही से पॉजिटिव हैं. बाकी सभी के नतीजे निगेटिव रहे हैं.’

पाकिस्तानी टीम को स्वास्थ्य प्रोटोकॉल तोड़ने के कारण पहले ही अंतिम चेतावनी मिल चुकी है. मंत्रालय ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि क्राइस्टचर्च के होटल में खिलाड़ी साथ में खाना खा रहे थे और लॉबी में साथ घूम रहे थे.

खिलाड़ियों और टीम प्रबंधन को पृथकवास के पहले तीन दिन होटल के अपने कमरों में ही रुकना था. न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. एश्ले ब्लूमफील्ड ने कहा,‘अपने कमरों में रहने की बजाय से लोग होटल में घूमते, बातचीत करते और साथ में खाना खाते पाए गए. इनमें से किसी ने मास्क नहीं पहना था.’

Advertisement

अगर इसके बाद टीम स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का उल्लंघन करती है तो उसे न्यूजीलैंड से निष्कासित किया जा सकता है. पाकिस्तान को 18 दिसंबर से टी-20 और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है.

Advertisement
Advertisement