आज जब पूरा पाकिस्तान वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में अपने मुल्क की जीत की दुआ कर रहा है, एक शख्स ऐसा भी है, जो इसका उल्टा चाह रहा है. और ये पाकिस्तानी ऐसा है, जिसने अपनी टीम को कई ऐतिहासिक विजय दिलाईं. हम बात कर रहे हैं महान पाकिस्तानी ऑफ स्पिनर और दूसरा नाम की गेंद के जनक सकलैन मुश्ताक की. मुश्ताक वेस्टइंडीज टीम के बॉलिंग कोच हैं और उन्होंने साफ कहा कि मेरा ईमान मेरी टीम के साथ है.
इसके साथ ही मुश्ताक को गर्व है कि उन्हें ऑफ स्पिन की खास गेंद दूसरा का जनक माना जाता है. साथ ही सकलैन मुश्ताक चाहते हैं कि लोग दूसरा की वैधता पर सवालिया निशान लगाना बंद करें. उन्होंने कहा कि जब आईसीसी को इससे कोई दिक्कत नहीं हो रही तो बाकी लोगों को क्या समस्या है.
कैरम बॉल देखकर खुश होता हूं
वेस्टइंडीज टीम के स्पिन सलाहकार के तौर पर काम कर रहे सकलैन ने कहा कि जब भी कोई दूसरा या कैरम बॉल डालता है तो मुझे बहुत खुशी होती है. क्रिकेट में कोई नई विविधता आती है तो मुझे अच्छा लगता है. इसकी वैधता के बारे में देखना आईसीसी का काम है और यदि वह कहती है कि सब ठीक है तो हमें भी यह मानना चाहिए.
मेरी जर्सी पर वेस्टइंडीज का लोगो
सकलैन ने कैरेबियाई टीम के बारे में कहा, मेरी दुआयें मेरी टीम के साथ है जो इस समय वेस्टइंडीज है. मजहबी नजरिये से देखें तो भी मजहब कहता है कि मुझे ईमानदार रहना होगा और मैं रहूंगा. मेरी जर्सी पर वेस्टइंडीज का लोगो है.
पूरी बाजू की कमीज से फायदे की बात गलत
हाल ही में भारतीय गेंदबाज आर अश्विन ने कहा था कि पूरी बाजू की कमीज पहनने वाले ऑफ स्पिनरों को फायदा मिलता है. इस बारे में पूछने पर सकलैन ने कहा, अल्लाह का शुक्र है कि उन्होंने दूसरा का नाम लिया और मेरा नाम भी उसके साथ लिया गया. मुझे फख्र है कि मेरा नाम इस गेंद से जुड़ा है. मैंने कभी नहीं सोचा कि इसके साथ क्या विवाद जुड़े हैं. मैंने कभी पूरी बाजू और आधी बाजू की कमीज जैसे मसलों पर नहीं सोचा.