scorecardresearch
 

पाक के मिशन प्रमुख के 25 हजार रुपये चोरी, मामला दर्ज

राष्ट्रमंडल खेल गांव में पाकिस्तान के मिशन प्रमुख के कमरे से कथित तौर पर 25,000 रुपये चोरी होने की घटना सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को मामला दर्ज कर लिया.

Advertisement
X

Advertisement

राष्ट्रमंडल खेल गांव में पाकिस्तान के मिशन प्रमुख के कमरे से कथित तौर पर 25,000 रुपये चोरी होने की घटना सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को मामला दर्ज कर लिया.

दिल्ली के पुलिस प्रवक्ता राजन भगत ने कहा, ‘हमें आयोजन समिति के जरिये शिकायत मिली है और उसके अनुरूप हमने मामला दर्ज कर लिया है.’ शिकायत के अनुसार शाह ने हाउसकीपिंग के लिये अपना कमरा खुला रखा था और वह शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे नाश्ता करने चले गये थे.

भगत ने कहा कि वह जब सुबह करीब 11 बजे कमरे में लौटे तो उन्होंने अपनी जैकेट की जेब में रखे 25,000 रुपये गायब पाये.

उन्होंने वहां अधिकारियों से संपर्क किया और घटना की सूचना दी. भगत ने कहा, ‘मामला जांच के अधीन है.’ राष्ट्रमंडल खेल गांव के पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 380 के तहत यह शिकायत दर्ज की गयी है.

Advertisement
Advertisement