scorecardresearch
 

कराची में स्पिन का खेल, PAK ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से दी मात

स्पिनर नौमान अली और यासिर शाह की शानदार गेंदबाजी से पाकिस्तान ने शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका को दूसरी पारी में भी कम स्कोर पर आउट करके पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज की.

Advertisement
X
Pakistan cricketers celebrate at the National Stadium in Karachi on Friday ( AP)
Pakistan cricketers celebrate at the National Stadium in Karachi on Friday ( AP)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दक्षिण अफ्रीका अपनी दूसरी पारी में 245 रनों पर सिमट गया
  • 34 साल के स्पिनर नौमान ने 35 रन देकर 5 विकेट निकाले
  • पाकिस्तान को जीत के लिए 88 रनों का लक्ष्य का मिला था

स्पिनर नौमान अली और यासिर शाह की शानदार गेंदबाजी से पाकिस्तान ने शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका को दूसरी पारी में भी कम स्कोर पर आउट करके पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज की. अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे 34 साल के स्पिनर नौमान ने 35 रन देकर 5 और यासिर ने 79 रन देकर 4 विकेट लिये, जिससे दक्षिण अफ्रीका अपनी दूसरी पारी में चौथे दिन लंच से कुछ देर पहले 245 रनों पर आउट हो गया.

Advertisement

इस तरह से कराची के नेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान को जीत के लिए 88 रनों का लक्ष्य का मिला. एनरिक नोर्तजे (24 रन देकर 2 विकेट) के एक ओवर में दो विकेट लेने के बावजूद पाकिस्तान ने चाय से पहले 22.5 ओवरों में 3 विकेट पर 90 रन बनाकर जीत हासिल की. अजहर अली 31 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि पहली पारी के शतकवीर फवाद आलम ने बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज पर विजयी चौका लगाया. फवाद को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

यह पाकिस्तान की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 27 टेस्ट मैचों में 5वीं जीत है. बाबर आजम ने इस तरह से कप्तान के रूप में अपने पहले ही टेस्ट मैच में जीत दर्ज की. नोर्तजे ने आबिद अली (10) को बोल्ड करने के बाद अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे इमरान बट (12) को विकेट के पीछे कैच कराया. जब टीम लक्ष्य से केवल दो रन दूर थी तब महाराज ने बाबर (30) को एलबीडब्ल्यू आउट किया.

Advertisement
Nauman Ali celebrates a wicket (AP)

देखें: आजतक LIVE TV  

बाए हाथ के स्पिनर नौमान और लेग स्पिनर शाह ने मैच में 14 विकेट लिये. दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज दोनों पारियों में स्पिनरों के सामने जूझते हुए नजर आए. पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के 220 रनों के जवाब में अपनी पहली पारी में चार विकेट पर 27 रनों के स्कोर से उबरकर 378 रन बनाए और 158 रनों की मजबूत बढ़त हासिल की थी.

दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार को 4 विकेट पर 187 रनों से आगे खेलना शुरू किया. हसन अली ने चौथे दिन पहली ही गेंद पर केशव महाराज को आउट किया. कप्तान क्विंटन डिकॉक दूसरी पारी में भी नाकाम रहे और यासिर के ओवर में आबिद को कैच देकर लौटे. नौमान ने जॉर्ज लिंडे (11) को लेग स्लिप में लपकवाया. उन्होंने आखिरी तीन विकेट लगातार तीन ओवरों में लिये. तेम्बा बावुमा 93 गेंदों में 40 रन बनाकर आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट हुए. 

दूसरा टेस्ट मैच 4 फरवरी से रावलपिंडी में खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमें 11 से 14 फरवरी के बीच लाहौर में तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेंगी.

Advertisement
Advertisement