पाकिस्तानी क्रिकेट टीम कोरोना वायरस जांच के 5वें दौर में निगेटिव आई है. अब मंगलवार को पृथकवास से बाहर निकल जाएगी बशर्ते स्वास्थ्य मंत्रालय से हरी झंडी मिल जाए .
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने सोमवार को यह जानकारी दी. पाकिस्तानी टीम के 8 सदस्य कोरोना जांच में पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसे अभ्यास की अनुमति नहीं दी गई थी.
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने एक बयान में कहा, ‘पाकिस्तानी टीम का 5वां और आखिरी कोरोना टेस्ट 12वें दिन हुआ, जिसमें सभी निगेटिव पाए गए हैं.’
The Pakistan squad’s fifth and final day 12, COVID-19 tests have all been returned as negative. As a consequence, and pending final Ministry of Health approval, the squad will leave managed isolation tomorrow. Part 1/2 #NZvPAK
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) December 7, 2020
इसमें कहा गया ,‘स्वास्थ्य मंत्रालय की मंजूरी मिलने पर टीम मंगलवार पृथकवास से निकलकर क्वींसटाउन जाएगी जहां टी20 और टेस्ट सीरीज से पहले अभ्यास करेगी.’
पाकिस्तान को 18 दिसंबर से ऑकलैंड में शुरू हो रही तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. दो टेस्ट मैचों की सीरीज 26 दिसंबर से शुरू होगी.
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कहा, ‘पाकिस्तानी टीम के जो सदस्य छठे दिन पॉजिटिव पाए गए थे, वे नेगेटिव रिपोर्ट आने तक पृथकवास में ही रहेंगे.’