scorecardresearch
 

पाकिस्तानी टीम ने पास किया 5वां कोरोना टेस्ट, खत्म होगा पृथकवास

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम कोरोना वायरस जांच के 5वें दौर में निगेटिव आई है. अब मंगलवार को पृथकवास से बाहर निकल जाएगी बशर्ते स्वास्थ्य मंत्रालय से हरी झंडी मिल जाए .

Advertisement
X
Pakistan cricket team (Twitter)
Pakistan cricket team (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरोना वायरस जांच के 5वें दौर में निगेटिव आई टीम
  • अब स्वास्थ्य मंत्रालय से हरी झंडी मिलने का इंतजार
  • पॉजिटिव पाए जाने के बाद अभ्यास की अनुमति नहीं थी

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम कोरोना वायरस जांच के 5वें दौर में निगेटिव आई है. अब मंगलवार को पृथकवास से बाहर निकल जाएगी बशर्ते स्वास्थ्य मंत्रालय से हरी झंडी मिल जाए .

Advertisement

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने सोमवार को यह जानकारी दी. पाकिस्तानी टीम के 8 सदस्य कोरोना जांच में पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसे अभ्यास की अनुमति नहीं दी गई थी.

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने एक बयान में कहा, ‘पाकिस्तानी टीम का 5वां और आखिरी कोरोना टेस्ट 12वें दिन हुआ, जिसमें सभी निगेटिव पाए गए हैं.’

इसमें कहा गया ,‘स्वास्थ्य मंत्रालय की मंजूरी मिलने पर टीम मंगलवार पृथकवास से निकलकर क्वींसटाउन जाएगी जहां टी20 और टेस्ट सीरीज से पहले अभ्यास करेगी.’

देखें: आजतक LIVE TV 

पाकिस्तान को 18 दिसंबर से ऑकलैंड में शुरू हो रही तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. दो टेस्ट मैचों की सीरीज 26 दिसंबर से शुरू होगी.

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कहा, ‘पाकिस्तानी टीम के जो सदस्य छठे दिन पॉजिटिव पाए गए थे, वे नेगेटिव रिपोर्ट आने तक पृथकवास में ही रहेंगे.’
 

Live TV

Advertisement

Advertisement
Advertisement