पाकिस्तान क्रिकेट जगत ने भारतीय समूह एस्सेल ग्रुप की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए हैं जो कथित तौर पर बागी वैश्विक ट्वेंटी20 लीग लांच करने और दुनिया भर में खेल व्यवसाय में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा है.
हाल में मीडिया में आई खबरों के अनुसार सेटेलाइट प्रसारणकर्ता जी टीवी का अधिकार करने वाला एस्सेल ग्रुप स्थापित क्रिकेट जगत को चुनौती देने और विरोधी क्रिकेट बोर्ड खड़े करने के कदम में शामिल है.
लेकिन एस्सेल ग्रुप की बागी इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) में हिस्सा लेने वाले कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने कहा है कि इस भारतीय समूह को पहले पाकिस्तान क्रिकेट में दोबारा अपनी विश्वसनीयता साबित करनी होगी.
एस्सेल ग्रुप ने भारत में 2007 से 2009 तक आईसीएल का आयोजन किया था.
इनपुट: भाषा