मोहम्मद हफीज की अगुआई में पाकिस्तान की ट्वेंटी-20 क्रिकेट टीम शनिवार को दिल्ली पहुंची, जिसके बाद वह दूसरे विमान में बैठकर बेंगलूर चली गई, जहां टीम को 25 दिसंबर को भारत के खिलाफ पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलना है.
पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस का विमान दोपहर को पहुंचा. टीम की अगवानी के लिए पाकिस्तान उच्चायोग के वरिष्ठ अधिकारी और बीसीसीआई अधिकारी मौजूद थे. टीम के साथ आए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के महाप्रबंधक (मीडिया मामले) नदीम सरवर ने कहा, ‘पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारियों के अलावा बीसीसीआई के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रत्नाकर शेट्टी हवाई अड्डे पर मौजूद थे. खिलाड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया और उन्हें गुलदस्ते भेंट किए गए. खिलाड़ी इस स्वागत से काफी खुश थे.’
सरवर ने कहा, ‘लाहौर से यहां आने के दौरान साथी यात्रियों ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और उन्होंने टीम के साथ एकजुटता दिखाई. कुछ ने तो टीम के समर्थन में स्टेडियम आने की बात भी कही.’ पाकिस्तानी टीम इसके बाद शाम को बेंगलूर रवाना हो गई. इससे पहले पूर्व कप्तानों जावेद मियांदाद और इंजमाम उल हक ने लाहौर से रवाना होने पर टीम को शुभाकामनाएं दीं.