हाल ही में पाकिस्तान ने हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जर्मनी के हाथों अपनी हार की वजह भारत को बताया था. अब ऐसा ही कुछ रोना पाकिस्तान कबड्डी वर्ल्ड कप में भारत के हाथों मिली हार के बाद भी रो रहा है. पाकिस्तान का आरोप है कि गुरु गोबिंद सिंह मल्टीपरपज स्टेडियम में भारत के हाथों 42-45 की हार की असल वजह अंपायर थे. पाकिस्तान कबड्डी टीम के कप्तान शफीक चिस्ती ने अंपायरों पर भारत की तरफ पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया है.
पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने तो वर्ल्डकप के आयोजकों पर भी जमकर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि आयोजक हर हाल में भारत की जीत सुनिश्चित करना चाहते थे. कबड्डी के इस फाइनल मैच में भारत पूरे समय पाकिस्तान से पिछड़ रहा था, लेकिन अंतिम क्षणों में भारत ने पाकिस्तान के पंजे से जीत छीन ली. यही नहीं पाकिस्तानी कप्तान ने तो यह भी आरोप लगाया कि लगातार पांचवे साल भारत को वर्ल्ड कप जिताने के लिए मैच का समय भी घटा दिया गया.
शफीक ने मीडिया से बात करते हुए अंपायरों पर आरोपों की झड़ी लगा दी. उन्होंने कहा, अंपायरों ने हमें पानी तक नहीं पीने दिया और थर्ड अंपायर ने तो हमें जल्दी करने की धमकी भी दी. उन्होंने आरोप लगाया कि जैसे ही भारत हमसे आगे निकला, खेल तुरंत रोक दिया गया. उन्होंने कबड्डी वर्ल्ड कप फाइनल के मैच का समय पूरा होने से पहले ही मैच खत्म करने का आरोप अंपायरों पर मढ़ा.