भारतीय हॉकी टीम के कप्तान सरदार सिंह का मानना है कि चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान छह से 14 दिसंबर के बीच होने वाली एफआईएच चैंपियन्स ट्रॉफी के अगले चरण में जगह बनाने का माद्दा रखता है. पाकिस्तान को पूल ए में वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम और इंग्लैंड के साथ रखा गया है. मेजबान भारत, नीदरलैंड, जर्मनी और अर्जेंटीना पूल बी में हैं.
सरदार सिंह ने मंगलवार को पहुंचने वाली टीमों का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई कि नाकआउट चरण में उनका मुकाबला पाकिस्तान से होगा. उन्होंने कहा, ‘मैं पाकिस्तानी टीम का भारत में स्वागत करता हूं. मैं इस अवसर पर उन्हें शुभकामनाएं देता हूं. उम्मीद है कि टूर्नामेंट के अगले चरण में हमारा उनसे मुकाबला होगा.’ सरदार ने कहा, ‘उनकी टीम मजबूत है और वह अपने पूल में किसी टीम को हराने और अगले दौर में पहुंचने में सक्षम है.’
चैंपियन्स ट्रॉफी में खेल रही एशिया की दोनों टीमें भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी मुकाबला एशियाई खेलों के फाइनल में हुआ था जिसमें सरदार की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने जीत दर्ज की थी.
इनपुटः भाषा