हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले भारत को 4-3 से हराने के बाद पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों ने सारी मर्यादाएं तोड़ दीं. बिना किसी शर्म के शर्ट उतारकर बेहद ही उत्तेजक अंदाज में जश्न मनाने लगे. इस दौरान भारतीय दर्शकों और मीडिया की तरफ गंदे इशारे भी किए. वैसे खिलाड़ियों के इस व्यवहार के लिए टीम के कोच शहनाज शेख ने FIH से माफी मांग ली है, लेकिन अबर खबर है कि मैदान पर अभद्रता की जांच होगी.
माफी मांगे पाकिस्तान- हॉकी इंडिया
पाकिस्तान के खिलाड़ियों की अभद्रता के मुद्दे पर भारतीय हॉकी संघ ने तल्ख तेवर दिखाते हुए ये ऐलान कर दिया है कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बेशर्त माफी ना मांगे जाने तक दोनों देशों के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं होगी.
क्या है वाकया
जैसे ही सेमीफाइनल मुकाबला खत्म हुआ. पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया. पर उनका अंदाज बेहद ही उत्तेजक था, मानों किसी बात की खीझ निकाल रहे हों. पहले अपनी शर्ट उतारी और आपत्तिजनक तरीके से नाचने लगे. वे यहीं नहीं रुके, स्टेडियम में मौजूद दर्शकों के लिए गलत भाषा का भी इस्तेमाल किया. मीडिया की तरफ भी गंदे इशारे किए. फिर मामला बिगड़ता देख पाकिस्तानी कोच हरकत में आए और अपने खिलाड़ियों को वहां से ले गए.
टूर्नामेंट डायरेक्टर वर्ट डोयर ने बताया, 'पाकिस्तानी टीम के जश्न के दौरान कुछ खिलाड़ियों का व्यवहार आपत्तिजनक था. टूर्नामेंट डायरेक्टर होने के नाते इसकी जांच करना मेरा फर्ज बनता था. मैंने टीम के मुख्य कोच शहनाज शेख से बात की और उन्हें बताया कि कई खिलाड़ियों का व्यवहार इंटरनेशल हॉकी फेडरेशन के मानकों का उल्लंघन था. उन्होंने खिलाड़ियों के इस व्यवहार के लिए माफी मांग ली है और भरोसा दिलाया कि भविष्य में ऐसा नहीं होगा.'