अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की भ्रष्टाचार निरोधक संहिता में शामिल किए गए नियम को यदि आईसीसी कार्यकारी बोर्ड की मंजूरी मिल जाती है तो फिर पाकिस्तान के प्रतिबंधित तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की घरेलू क्रिकेट में जल्द वापसी हो सकती है.
बोर्ड के अधिकारी ने कहा, ‘कार्यकारी बोर्ड के संसोधित भ्रष्टाचार निरोधक संहिता को मंजूर करने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड मोहम्मद आमिर को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अभ्यास करने और घरेलू क्रिकेट खेलने की अनुमति देने के लिये आवेदन करेगा.’ आईसीसी ने नई भ्रष्टाचार निरोधक संहिता का खाका तैयार करने के लिये विशेष समिति गठित की है और पीसीबी अधिकारी ने कहा कि इसमें महत्वपूर्ण प्रगति हुई है.
उन्होंने कहा, ‘इसमें नया नियम जोड़ा गया है जिसके अनुसार प्रतिबंधित खिलाड़ी अपना प्रतिबंध समाप्त होने से पहले घरेलू क्रिकेट में हिस्सा ले सकता है.’ आमिर, पूर्व कप्तान सलमान बट और तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ को अगस्त 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान स्पॉट फिक्सिंग में शामिल रहने के कारण 2011 में आईसीसी के भ्रष्टाचार निरोधक पंचाट ने कम से कम पांच साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया था.