पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने उस विदेशी एयरलाइन के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं जो ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डीन जोंस को बिना वैध वीजा के दुबई से इस्लामाबाद लाई थी.
मंत्रालय ने गृहमंत्री चौधरी निसार अली खान के हवाले से जारी बयान में कहा कि पाकिस्तान में आव्रजन कानूनों का उल्लंघन करने वाली सभी विदेशी एयरलाइन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
इससे पहले डीन जोंस ने ट्विटर पर कहा कि उनके पास वैध वीजा था लेकिन दस्तावेज पूरे नहीं थे. जोंस पाकिस्तान सुपर लीग में खिलाड़ियों के ड्राफ्ट के लिए इस्लामाबाद पहुंचे थे चूंकि वह इस्लामाबाद टीम के मुख्य कोच हैं.
I am arriving in Lahore tonight. I WAS NOT DEPORTED! Media... Please get the facts right guys.
— Dean Jones (@ProfDeano) December 20, 2015
Ok cricket fans.. My paperwork for Pakistan Visa wasn't complete due to recent change in VIsa policy. I have Visa.. NOT DEPORTED as reported
— Dean Jones (@ProfDeano) December 20, 2015
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और इस्लामाबाद टीम से संपर्क के उनके प्रयासों के बावजूद उन्हें दुबई वापस भेज दिया गया. निसार ने कहा कि यह सोचना गलत है कि मंत्रालय किसी भी विदेशी नागरिक को बिना वैध वीजा के पाकिस्तान आने देगा. उन्होंने कहा कि जोंस के पास वैध वीजा नहीं था लिहाजा उसे वापस भेज दिया गया.