scorecardresearch
 

डीन जोंस वीजा मामले की जांच करेगा पाक गृह मंत्रालय

पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने उस विदेशी एयरलाइन के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं जो ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डीन जोंस को बिना वैध वीजा के दुबई से इस्लामाबाद लाई थी.

Advertisement
X
शाहिद अफरीदी के साथ डीन जोंस एक ही प्लेन में सफर के दौरान
शाहिद अफरीदी के साथ डीन जोंस एक ही प्लेन में सफर के दौरान

पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने उस विदेशी एयरलाइन के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं जो ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डीन जोंस को बिना वैध वीजा के दुबई से इस्लामाबाद लाई थी.

Advertisement

मंत्रालय ने गृहमंत्री चौधरी निसार अली खान के हवाले से जारी बयान में कहा कि पाकिस्तान में आव्रजन कानूनों का उल्लंघन करने वाली सभी विदेशी एयरलाइन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

इससे पहले डीन जोंस ने ट्विटर पर कहा कि उनके पास वैध वीजा था लेकिन दस्तावेज पूरे नहीं थे. जोंस पाकिस्तान सुपर लीग में खिलाड़ियों के ड्राफ्ट के लिए इस्लामाबाद पहुंचे थे चूंकि वह इस्लामाबाद टीम के मुख्य कोच हैं.

 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और इस्लामाबाद टीम से संपर्क के उनके प्रयासों के बावजूद उन्हें दुबई वापस भेज दिया गया. निसार ने कहा कि यह सोचना गलत है कि मंत्रालय किसी भी विदेशी नागरिक को बिना वैध वीजा के पाकिस्तान आने देगा. उन्होंने कहा कि जोंस के पास वैध वीजा नहीं था लिहाजा उसे वापस भेज दिया गया.

Advertisement
Advertisement