पाकिस्तानी क्रिकेट अधिकारी भले ही बांग्लादेश में होने वाले आगामी एशिया कप और टी20 विश्व कप में अपनी टीम की भागीदारी को लेकर कूटनीतिक रवैया अपना रहा हो लेकिन उसके इन टूर्नामेंटों से नाम वापस लेने की पूरी संभावना है.
एक सूत्र ने बताया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में बांग्लादेश के मौजूदा हालात और बढते पाकिस्तान विरोधी माहौल को लेकर चिंतायें हैं.
उन्होंने कहा, ‘हम हालात पर नजर रखे हुए हैं लेकिन हम इंतजार कर रहे हैं कि आईसीसी जनवरी में क्या फैसला लेती है. टी20 विश्व कप मार्च अप्रैल में बांग्लादेश में होगा या कहीं और आयोजित कराया जायेगा.’ उन्होंने कहा, ‘यदि टी20 विश्व कप कहीं और होता है तो फरवरी मार्च में होने वाला एशिया कप भी बांग्लादेश से हटा दिया जायेगा और अगला मेजबान तय होने तक स्थगित कर दिया जायेगा.’
उन्होंने इस बात की संभावना से इनकार नहीं किया कि पाकिस्तान इन टूर्नामेंटों से नाम वापस ले सकता है. उन्होंने कहा, ‘यह विकल्प हमेशा खुला है क्योंकि यदि हमें लगता है कि हमारी टीम को बांग्लादेश भेजना सुरक्षित नहीं है या हमें सरकार से सलाह मिलती है तो हम उसके अनुरूप कार्रवाई करेंगे.’