scorecardresearch
 

लंदन के होटल की कर्मचारी का यौन उत्पीड़न कर रहा था पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का मसाजर

पाकिस्तान की क्रिकेट टीम की मालिश करने वाले यानी मसाजर मलंग अली ने चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान लंदन में एक होटल कर्मचारी का उत्पीड़न किया था. कर्मचारी ने होटल प्रबंधन को बताया और प्रबंधन ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मैनेजरों को. पाकिस्तान की बदनामी से बचने के लिए मलंग को तभी वापस मुल्क भेज दिया गया.

Advertisement
X
sexual-harassment
sexual-harassment

पाकिस्तान की क्रिकेट टीम की मालिश करने वाले यानी मसाजर मलंग अली ने चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान लंदन में एक होटल कर्मचारी का उत्पीड़न किया था. कर्मचारी ने होटल प्रबंधन को बताया और प्रबंधन ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मैनेजरों को. पाकिस्तान की बदनामी से बचने के लिए मलंग को तभी वापस मुल्क भेज दिया गया. और पिछले दिनों उन्हें टीम से बतौर मसाजर बर्खास्त भी कर दिया गया.मलंग अली इससे पहले क्रिकेटरों के कमरे में घुसकर चोरी करने के आरोप में पकड़े जा चुके हैं. तब भी उन्हें निकाल बाहर किया गया था, मगर कुछ खिलाड़ियों की पैरवी के चलते उनकी वापसी हो गई.

Advertisement

पाकिस्तानी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम के प्रदर्शन से पहले ही नाराज थे. ऐसे में ब्रिटिश मीडिया भी बखिया उधेड़ने में पीछे नहीं रहता. उसी दौरान टीम के मसाजर मलंग अली ने जो हरकत की, उससे टीम प्रबंधन की घिग्घी बंध गई. फौरन बंद कमरे में मीटिंग बुलाई गई और तय किया गया कि मलंग को वापस मुल्क भेज दिया जाए. सार्वजनिक रूप से बहाना बनाया गया कि मलंग की पत्नी बीमार हैं.

बीमार दरअसल मलंग हैं. दिमागी रूप से. इसीलिए जिस होटल में टीम रुकी थी, उसकी एक कर्मचारी को वह जब तब छेड़ते रहते थे. जब पानी सिर से ऊपर हो गया, तो कर्मचारी ने होटल अथॉरिटी को शिकायत दी. तय हुआ कि पाकिस्तानी टीम के इस मेंबर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए. ऐसे में टीम मैनेजरों ने किसी तरह बीच बचाव किया और कहा कि हम खुद जांच करेंगे और सख्त एक्शन लेंगे.

Advertisement

फिर टीम प्रबंधन को लगा कि अगर इस वक्त जब पाकिस्तानी क्रिकेट रडार पर है, कोई एक्शन लिया गया, तो और भद्द पिटेगी. ऐसे में मलंग को वापस भेजकर मामला रफा-दफा कर दिया गया.

अब पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड मलंग को बर्खास्त करने के बाद इस बात की जांच भी कर रहा है कि उन्हें किसकी सिफारिश पर टीम में दोबारा रखा गया. ये जांच इसलिए क्योंकि इससे पहले भी मलंग को चोरी करते पकड़ा गया था. ये वाकया हुआ था पांच बरस पहले, जब मलेशिया में आईसीसी यूथ वर्ल्ड कप चल रहा था. तब मलंग टीम के साथ बतौर मसाजर गए थे. एक दिन क्रिकेटरों ने शिकायत की कि उनके सामान से गैजेट्स, करंसी और दूसरी चीजें चोरी हो गई हैं. जब कमरों के बाहर गैलरी में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज जांची गई, तो सामने आया कि मलंग ही वह चोर था, जिसने अपने साथियों के सामान पर हाथ साफ किया.इस घटना के सामने आने के बाद मलंग को निलंबित कर दिया गया था. मगर फिर अपने संपर्कों के जरिए उसने कुछ सीनियर खिलाड़ियों की तेल मालिश की और वापस टीम में जगह बना ली.

पीसीबी के मीडिया मैनेजर नदीम सरवर के मुताबिक बोर्ड ने जांच के बाद मलंग की सेवाएं समाप्त करने का फैसला किया है. सरवर का यह बयान सच है, मगर पीसीबी की साइट पर अभी भी मलंग को बतौर मसाजर टीम से जुड़ा दिखाया जा रहा है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement