scorecardresearch
 

मिस्बाह ने जड़ा टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज अर्द्धशतक

पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज अर्द्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड बनाया है. मिस्बाह ने सबसे तेज टेस्ट सेंचुरी बनाने के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है.

Advertisement
X

पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज अर्द्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड बनाया है. मिस्बाह ने सबसे तेज टेस्ट सेंचुरी बनाने के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है. यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के दिग्गज विवियन रिचर्ड्स के नाम था.

Advertisement

पाकिस्तानी बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अबुधाबी में चल रहे दूसरे टेस्ट के दौरान यह कारनामा किया. मिस्बाह ने महज 21 गेंदों में अर्द्धशतक जड़ा. इसके बाद 56 गेंदों में शतक पूरा कर लिया. इस तरह मिस्‍बाह ने जैक कैलिस का रिकॉर्ड तोड़ा, जबकि विवियन रिच‌र्ड्स की बराबरी की.

40 साल के मिस्बाह ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज सेंचुरी जड़ने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. विवियन रिचर्ड्स ने 1986 में यह कारनामा कर दिखाया था. इसके अलावा सबसे तेज टेस्ट सेंचुरी बनाने वालों में ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट (57 गेंद), जैक ग्रेगरी (67), श‍िवनारायण चंद्रपॉल (69) और डेविड वार्नर (69) शामिल हैं.

मिस्‍बाह की इस पारी की बदौलत पाकिस्तान दूसरे टेस्ट में कंगारुओं के खिलाफ पूरी तरह से हावी हो गया है. उसने ऑस्ट्रेलिया के सामने 603 रनों का लक्ष्य रखा. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 4/143 रन बना लिए थे.

Advertisement

टीम इंडिया के पूर्व सदस्य वीवीएस लक्ष्मण ने मिस्बाह को इस उपलब्ध‍ि पर बधाई दी है.

Advertisement
Advertisement