scorecardresearch
 

बिना गोलीबारी बंद हुए भारत-पाक में क्रिकेट संभव नहीं: अनुराग ठाकुर

PCB की तमाम कोशिशों के बावजूद भारत-पाक क्रिकेट सीरीज होने की संभावनाओं को बेहद कम होने के पीछे दोनों देशों के खराब राजनैतिक रिश्तों को जिम्मेदार माना जा रहा है. इस मामले पर BCCI सेक्रेटरी अनुराग ठाकुर का कहना है कि क्रिकेट और बंदूकें एक साथ नहीं चल सकतीं.

Advertisement
X
अनुराग ठाकुर (फाइल फोटो)
अनुराग ठाकुर (फाइल फोटो)

PCB की तमाम कोशिशों के बावजूद भारत-पाक क्रिकेट सीरीज होने की संभावनाओं को बेहद कम होने के पीछे दोनों देशों के खराब राजनैतिक रिश्तों को जिम्मेदार माना जा रहा है. इस मामले पर BCCI सेक्रेटरी अनुराग ठाकुर का कहना है कि क्रिकेट और बंदूकें एक साथ नहीं चल सकतीं.

Advertisement

क्रिकेट और आतंकवाद एकसाथ नहीं चलेंगे
BCCI सेक्रेटरी अनुराग ठाकुर ने सीमा पार से हो रही गोलीबारी पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि क्रिकेट और आतंकवाद दोनों साथ साथ नहीं चल सकते हैं. ठाकुर ने कहा, 'भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैचों के लिये सीमा पर शांति स्थापित होना बहुत जरूरी है. सीमा पर अकारण गोलीबारी और बमबारी के साए में क्रिकेट मैच संभव नहीं है.'

मैं खुद खेलने जाउंगा पाकिस्तान
उन्होंने सवाल उठाया, 'जब तब सीमा पर गोलीबारी और बमबारी होती रहेगी तो दोनों देशों के लोग कैसे क्रिकेट का लुत्फ उठा सकते हैं. यदि शांति स्थापित होती है तो मैं खुद बल्ला और गेंद लेकर पाकिस्तान जाऊंगा.' ठाकुर ने हिमांचल प्रदेश में उच्चस्तरीय क्रिकेट अकादमी की स्थापना की बात भी की. ठाकुर ने कहा कि अगर राज्य सरकार जमीन की व्यवस्था कर दे तो वो राज्य में बेहतरीन क्रिकेट अकादमी की स्थापना के लिए प्रतिबद्ध हैं.

Advertisement

क्रिकेट अकादमी स्थापित करने की इच्छा
ठाकुर ने कहा, 'ये मेरी हार्दिक इच्छा है कि धर्मशाला के क्रिकेट स्टेडियम की तरह राज्य में एक राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी की स्थापना की जाए. मैं राज्य सरकार को चिट्ठी लिखूंगा कि वो राज्य के क्रिकेटरों को और क्षमतावान बनाने में सहायता के लिए एक उच्च स्तरीय क्रिकेट अकादमी के लिए जमीन मुहैया कराए.' पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश द्वारा उनपर धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण में 100 करोड़ के घोटाले के आरोपों पर बोलते हुए ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के नेता लोगों को गुमराह कर रहे हैं.

घोटाले के आरोप निराधार
ठाकुर ने कहा, 'आरोप पूरी तरह से निराधार हैं. जब स्टेडियम की कुल लागत 50 करोड़ से भी कम थी तो 100 करोड़ का घोटाला कैसे हो सकता है.' ठाकुर ने शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों की उपेक्षा करने के आरोपों को भी सिरे से नकार दिया. ठाकुर ने कहा कि शिमला जिले के गुमना के निकट प्रगतिनगर में बना हिमांचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम तैयार है और आगामी अक्टूबर में उसे लोगों को समर्पित कर दिया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि HPCA जल्द ही शिमला जिले के लालपनी और सोलन जिले के चेल में क्रिकेट अकादमी की स्थापना करेगा.

Advertisement
Advertisement