scorecardresearch
 

मानसिक रूप से परेशान हैं पाक खिलाड़ी: अख्तर

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने देश की क्रिकेट व्यवस्था के खिलाफ कड़ा रवैया जारी रखते हुए कहा कि पाकिस्तानी टीम के अधिकतर खिलाड़ी मानसिक रूप से परेशान हैं.

Advertisement
X
शोएब अख्तर
शोएब अख्तर

आज शनिवार को चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान अपनी नाक बचाने के लिए भारत के सामने उतरेगा, लेकिन इससे पहले ही पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने ऐसा बयान दिया है जो पाकिस्तानी टीम का मनोबल गिरा सकता है. यह बयान तब आया है, जबकि पाकिस्तानी टीम दो मैच हारकर टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुकी है.

Advertisement

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने देश की क्रिकेट व्यवस्था के खिलाफ कड़ा रवैया जारी रखते हुए कहा कि पाकिस्तानी टीम के अधिकतर खिलाड़ी मानसिक रूप से परेशान हैं.

अख्तर ने कहा, ‘अधिकतर खिलाड़ी मैदान पर प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं, क्यों? क्योंकि वे मानसिक रूप से परेशान हैं. उन्हें कई तरह के डर है. उस डर को हटाना होगा और यह कोच का काम है. कोच को काम खेल सिखाना नहीं है.’

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट अभी ‘अंधकार युग’ से गुजर रहा है. अख्तर ने चैंपियन्स ट्रॉफी में टीम के लचर प्रदर्शन के बाद यह कड़ी टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि खराब कोचिंग के कारण बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं और पाकिस्तानी टीम को नए कोच की जरूरत है.

Advertisement
Advertisement