scorecardresearch
 

92.97 नंबर की कार, 10 करोड़ रुपये... गोल्ड मेडलिस्ट अरशद नदीम को CM मरियम नवाज ने क्या-क्या गिफ्ट दिए?

पाकिस्तान के पंजाब की सीएम मरियम हेलीकॉप्टर से मियां चन्नू पहुंचीं और अरशद से उनके घर पर मिलीं, जहां भाला फेंक स्टार और उनके परिवार ने उनका स्वागत किया. मुख्यमंत्री ने अरशद और उनकी मां रजिया परवीन को बधाई दी और उनके साथ लंबी बातचीत भी की. उन्होंने नदीम के कोच की भी सराहना की और उन्हें 50 लाख रुपये का चेक सौंपा.

Advertisement
X
नदीम अरशद को गोल्ड मेडल जीतने के बाद तरह-तरह के गिफ्ट्स मिल रहे हैं
नदीम अरशद को गोल्ड मेडल जीतने के बाद तरह-तरह के गिफ्ट्स मिल रहे हैं

पेरिस ओलंपिक में जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने के बाद से पाकिस्तान के अरशद नदीम लगातार सुर्खियों में हैं. उन्होंने इतिहास रचते हुए ना केवल 40 वर्षों में पाकिस्तान के लिए पहला व्यक्तिगत ओलंपिक गोल्ड मेडल जीता, बल्कि अपने 92.97 मीटर के शानदार थ्रो के साथ ओलंपिक में रिकॉर्ड भी बना दिया. इसके बाद से उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है और उन्हें तरह-तरह के गिफ्ट्स मिल रहे हैं. इस कड़ी में पाकिस्तान के पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज भी मंगलवार को अरशद नदीम से मिलने उनके गृहनगर मियां चन्नू पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अरशद को 10 करोड़ रुपये (पाकिस्तानी रुपये) का चेक दिया.

Advertisement

सीएम मरियम हेलीकॉप्टर से मियां चन्नू पहुंचीं और अरशद से उनके घर पर मिलीं, जहां भाला फेंक स्टार और उनके परिवार ने उनका स्वागत किया. मुख्यमंत्री ने अरशद और उनकी मां रजिया परवीन को बधाई दी और उनके साथ लंबी बातचीत भी की. प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, मरियम ने एथलीट के विजयी थ्रो के उपलक्ष्य में अरशद को 10 करोड़ रुपये का चेक सौंपा, जिसकी घोषणा उन्होंने पहले ही कर दी थी. साथ ही एक होंडा सिविक कार भी सौंपी, जिसका स्पेशल रजिस्ट्रेशन कराया गया है और इस कार का नंबर है- PAK-92.97. यह नंबर अरशद के रिकॉर्ड बनाने वाले थ्रो से मैच करते हुए रजिस्टर्ड किया गया है.

 Javelin coach Salman Iqbal Butt speaks to a policeman in Mian Channu. — screengrab via author

कोच को भी दिया 50 लाख का चेक

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने अरशद के कोच सलमान इकबाल बट को 50 लाख रुपये का चेक सौंपा और अरशद को दी गई ट्रेनिंग के लिए उनकी सराहना की. प्रेस विज्ञप्ति में मरियम के हवाले से कहा गया, "अरशद नदीम ने देश को अभूतपूर्व खुशी दी है." 

Advertisement

मरियम ने एक्स पर इस मुलाकात की तस्वीरें शेयर कीं और पोस्ट में कहा, "माता-पिता की प्रार्थनाएं किसी व्यक्ति को ऊंचाइयों पर ले जाती हैं!" मुख्यमंत्री ने एक अन्य पोस्ट में कहा, "बहुत बढ़िया अरशद नदीम," उन्होंने अरशद को पदक पहनाते हुए अपनी तस्वीरें साझा कीं.

अरशद को मिला पीएम आवास में डिनर का आमंत्रण

इसके अलावा, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि वह आज रात प्रधानमंत्री आवास में अरशद और उनके परिवार के लिए डिनर का आयोजन करेंगे. संघीय कैबिनेट की बैठक के दौरान बोलते हुए प्रधानमंत्री शहबाज ने फिर से अरशद की प्रशंसा की, और इस बात पर प्रकाश डाला कि उन्होंने अपने अटूट प्रयास के माध्यम से कई चुनौतियों का सामना किया. प्रधानमंत्री ने गोल्ड मेडलिस्ट के लिए समर्थन के लिए भाला फेंक खिलाड़ी के माता-पिता और कोच की भी सराहना की.

रेडियो पाकिस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक, सूचना मंत्री अत्ताउल्लाह तरार ने व्यवस्थाओं का ब्यौरा देते हुए कहा कि पाकिस्तान वायु सेना का एक विशेष विमान अरशद, उनके परिवार और उनके कोच को मुल्तान हवाई अड्डे से लेकर आएगा. इस्लामाबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए तरार ने कहा कि संघीय मंत्रियों की एक समिति आज शाम नूर खान एयरबेस पर राष्ट्रीय नायक अरशद का स्वागत करेगी और उनकी यात्रा के दौरान उन्हें राज्य प्रोटोकॉल प्रदान किया जाएगा. 

Advertisement

स्वतंत्रता दिवस पर पीएम संग झंडा फहराएंगे अरशद

रेडियो पाकिस्तान ने तरार के हवाले से कहा कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय को ओलंपिक एथलीट के संघर्ष और जीवन पर एक बायोपिक बनाने का निर्देश दिया गया है. तरार ने कहा कि कल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इस्लामाबाद में आयोजित समारोह में अरशद और प्रधानमंत्री शहबाज संयुक्त रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. एपीपी के अनुसार, एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ पाकिस्तान (एएफपी) ने अरशद और उनके परिवार के लिए उमराह पैकेज की घोषणा की है. रिपोर्ट के अनुसार, अरशद अपनी पत्नी, बच्चों और माता-पिता के साथ समारोह के समापन के बाद उमराह के लिए जाएंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement