scorecardresearch
 

फुटबॉल में पाकिस्तान से हारा भारत, सीरीज 1-1 से बराबर

भारतीय फुटबॉल टीम को दोस्ताना मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 0-2 से हार का सामना करना पड़ा, इसके साथ ही पाकिस्तान ने 2 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली. भारत ने 17 अगस्त को पहले दोस्ताना मैच में 1-0 से जीत दर्ज की थी.

Advertisement
X
पाकिस्तान फुटबॉल टीम ने भारत को हराया
पाकिस्तान फुटबॉल टीम ने भारत को हराया

भारतीय फुटबॉल टीम को दोस्ताना मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 0-2 से हार का सामना करना पड़ा, इसके साथ ही पाकिस्तान ने 2 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली. भारत ने 17 अगस्त को पहले दोस्ताना मैच में 1-0 से जीत दर्ज की थी.

Advertisement

बेंगलुरु फुटबॉल स्टेडियम में खेले गए मैच में गुरुवार को उसकी टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पायी, जबकि पाकिस्तान की टीम ने हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन किया. इन दोनों देशों की ये टीमें एशियाई खेलों में भाग लेंगी. पाकिस्तान जीत का हकदार था, क्योंकि उसने बेहतरीन खेल दिखाया और भारत को किसी भी समय वापसी का मौका नहीं दिया.

भारत को अगर एशियाई खेलों में ग्रुप चरण से आगे बढ़ना है, तो उसे अपने खेल में काफी सुधार करना होगा. पाकिस्तान की तरफ से कप्तान कलीमुल्लाह ने 39वें मिनट में और सद्दाम हुसैन ने 90वें मिनट में गोल किया. कलीमुल्लाह ने फ्री किक पर गोल किया. लालरिंडिका राल्टे के फाउल के बाद मिली फ्री किक को कलीमुल्लाह ने बड़ी खूबसूरती से गोलपोस्ट में डाला, जबकि सद्दाम ने आखिरी पलों में दूसरा गोल करके अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की.

Advertisement

पहले 14 मिनट में दोनों टीमों के पास मौके थे. भारतीय कप्तान सुनील छेत्री ने पाकिस्तानी गोलकीपर मुजामिल हुसैन की कड़ी परीक्षा ली जबकि कलीमुल्लाह का शॉट क्रॉस बार से बाहर चला गया. भारतीय हालांकि बाद में ढीले पड़ गए, जबकि पाकिस्तान ने पूरी मुस्तैदी दिखाई जिसका उसे फायदा मिला.

पाक फुटबॉल टीम के लिए 50 लाख रुपये की घोषणा
पाकिस्तान फुटबाल महासंघ (पीएफएफ) के अध्यक्ष सालेह फैसल हयात ने पाक टीम के खिलाड़ियों के लिए 50 लाख रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की. हयात ने कहा, 'हमारे खिलाड़ियों की भारत पर 2-0 से जीत पाकिस्तानी फुटबॉल के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.' उन्होंने कहा, 'भारत फुटबॉल में पैसे, सुविधाओं और घरेलू लीग के हिसाब से हम से काफी आगे हैं और इसलिए यह जीत छोटी उपलब्धि नहीं है.'

Advertisement
Advertisement