अबु धाबी का शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम. पाकिस्तानी टीम के शीर्ष पांच बल्लेबाज और स्कोरबोर्ड पर पांचों के नाम के आगे 80 से ज्यादा रन. 137 साल के क्रिकेट इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ था. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच के दूसरे दिन सोमवार को पाकिस्तानी टीम ने यह अनोखा रिकॉर्ड बनाया.
पाकिस्तान के पांचों शीर्ष बल्लेबाजों ने 80 से ज्यादा रन बनाने का कीर्तिमान कायम किया, जो टेस्ट इतिहास में पहली बार है. पाकिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाजों मोहम्मद हफीज और अहमद शहजाद ने क्रमश: 96 और 176 रनों की पारियां खेलीं. इसके बाद यूनुस खान (नाबाद 100) और कप्तान मिस्बाह उल हक (नाबाद 102) शतकीय पारियां खेलीं. अजहर अली (87) पवेलियन लौटने वाले आखिरी खिलाड़ी थे. मिस्बाह ने शतक पूरा करते ही पारी घोषित कर दी.
यूनुस खान का शानदार फॉर्म बरकरार
इन दिनों अगर आप रायुडु, धवन और कोहली की बल्लेबाजी पर मोहित हो रहे हैं तो एक नजर यूनुस खान के ताजा आंकड़ों पर डालें. एक समय टीम में न लिए जाने से नाराज यह खिलाड़ी पांच लगातार पारियों में चार शतक लगा चुका है. वहीं अपने प्रदर्शन और कप्तानी के लिए लंबे समय तक आलोचना का शिकार होने वाले मिस्बाह भी लगातार तीसरी पारी में शतक जड़ चुके हैं. पाकिस्तानी टीम इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में चल रही है.
शीर्ष बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान ने तीन विकेट पर 566 रन के विशाल स्कोर पर पहली पारी घोषित कर दी. पाकिस्तान ने लगातार चौथी पारी में अपनी पारी घोषित करते हुए भी इतिहास रच दिया.
इनपुट: IANS