विश्‍वकप के छठे मुकाबले में पाकिस्‍तान  ने केन्या को 205 रनों से हरा दिया है. पाक गेंदबाजी के हीरो रहे कप्तान शाहिद आफरीदी ने 8 ओवरों में 16 रन देकर 5 विकेट चटकाए. मैच का स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें.
"/> विश्‍वकप के छठे मुकाबले में पाकिस्‍तान  ने केन्या को 205 रनों से हरा दिया है. पाक गेंदबाजी के हीरो रहे कप्तान शाहिद आफरीदी ने 8 ओवरों में 16 रन देकर 5 विकेट चटकाए. मैच का स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें.
"/> विश्‍वकप के छठे मुकाबले में पाकिस्‍तान  ने केन्या को 205 रनों से हरा दिया है. पाक गेंदबाजी के हीरो रहे कप्तान शाहिद आफरीदी ने 8 ओवरों में 16 रन देकर 5 विकेट चटकाए. मैच का स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें.
"/>
 

आफरीदी की घातक गेंदबाजी से पाक ने केन्या को हराया

पाकिस्‍तान और केन्‍या के बीच विश्‍वकप के छठे मुकाबले में पाकिस्‍तान  ने केन्या को 205 रनों से हरा दिया है. पाक गेंदबाजी के हीरो रहे कप्तान शाहिद आफरीदी ने 8 ओवरों में 16 रन देकर 5 विकेट चटकाए. मैच का स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement
X
शाहिद अफरीदी, उमर गुल
शाहिद अफरीदी, उमर गुल

पाकिस्‍तान और केन्‍या के बीच विश्‍वकप के छठे मुकाबले में पाकिस्‍तान  ने केन्या को 205 रनों से हरा दिया है. मैच का स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें.
पाकिस्‍तान  के बनाए 317 रनों का पीछा करने उतरी केन्‍याई टीम को आफरीदी की घातक गेंदबाजी ने 33.1 ओवरों में ही चलता कर दिया. पूरी टीम 112 रन बना कर आउट हो गई.

Advertisement

पाक गेंदबाजी के हीरो रहे कप्तान शाहिद आफरीदी ने 8 ओवरों में 16 रन देकर 5 विकेट चटकाए. 72 रनों तक सिर्फ एक विकेट गंवायी केन्याई टीम ने अगले 29 रन बनाने में 6 विकेट गंवा दिया.

केन्या की ओर से कॉलिन ओबुया ने सर्वाधिक 47 रनों का योगदान दिया. अन्य कोई भी बल्लेबाज 17 रनों से आगे नहीं बढ़ पाया. ओबुया के अलावा सलामी बल्‍लेबाज मौरिस औमा (16), सेरेन वाटर्स (17) और स्टीव टिकोलो (13) ही कुछ देर क्रीज पर टिक सके अन्य कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका.केन्याई पारी के पांच खिलाड़ी तो अपना खाता तक नहीं खोल सके.

पाकिस्‍तान की पारी
पाकिस्‍तान ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 317 रन बनाए. सबसे ज्‍यादा 71 रन उमर अकमल ने बनाए. उनके अलावा कामरान अकमल ने 55 रन, युनिस खान ने 50 रन और मिसबाह उल हक ने 64 रनों की महत्‍वपूर्ण पारियां खेली. {mospagebreak}

Advertisement

केन्‍या की ओर से ओडोयो सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्‍होंने 7 ओवर फेंके और 41 रन देकर 3 विकेट झटके. पाकिस्‍तान ने कप्‍तान शाहिद अफरीदी के रूप में अपना सातवां विकेट खोया जिन्‍होंने 7 रन बनाए और ओडोयो के हाथों पगबाधा आउट हो गए. अफरीदी से पहले उमर अकमल आउट हुए जिन्‍होंने पाकिस्‍तान की ओर से सर्वाधिक 71 रनों की पारी खेली. मैच का स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें.

65 रन बनाने वाले मिसबाह उल हक के रूप में पाकिस्‍तान का पांचवां विकेट गिरा. मिसबाह को कमांडे ने पवेलियन की राह दिखाई. युनिस खान 50 रन बनाकर आउट हुए और इस तरह पाकिस्‍तान का चौथा विकेट गिरा. पाकिस्‍तान का तीसरा विकेट कामरान अकमल के रूप में गिरा जिन्‍होंने 55 रनों की पारी खेली. अकमल को शेम एनगोचे ने विकेटकीपर मौरिस औमा के हाथों स्‍टंप करा दिया. पहले ओटियेनो ने और उसके बाद ओडोयो ने पाकिस्‍तान को क्रमश: पहला ओर दूसरा झटका दिया.{mospagebreak}

मोहम्‍मद हाफीज नौ रन बनाकर और अहमद शहजाद एक रन बनाकर आउट हुए. सलामी बल्‍लेबाज मोहम्‍मद हाफीज को ओटियेनो ने वाटर्स के हाथों कैच कराया. हाफिज ने 20 गेंदों का सामना किया और केवल 9 रन ही बना सके. उसके बाद ओडोयो ने अहमद शहजाद को कप्‍तान जिमी कमांडे के हाथों कैच कराया. शहजाद ने भी निराश किया और 18 गेंदों का सामना कर केवल 1 रन बनाया. मैच का स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement

इससे पहले पाकिस्‍तान ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला किया.

स्पाट फिक्सिंग प्रकरण से छवि खराब होने के बाद खुद को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में फिर से स्थापित करने की कवायद में जुटी पाकिस्तानी टीम विश्व कप के पहले मैच में केन्‍या जैसी कमजोर टीम से भिड़ रही है.

पिछले विश्वकप में आयरलैंड के हाथों हार के साथ पहले दौर से बाहर होने की शर्मिंदगी झेलने वाला पाकिस्तान हालांकि इस बार प्रतिद्वंद्वी को हलके में लेने की गलती नहीं करेगा.

टीमें इस प्रकार हैं:
पाकिस्तान: शाहिद अफरीदी (कप्तान), मिसबाह उल हक, अब्दुल रज्जाक, अब्दुर रहमान, अहमद शहजाद, कामरान अकमल, मोहम्मद हफीज, शोएब अख्तर, उमर अकमल, उमर गुल और यूनिस खान.

केन्‍या: जिमी कमांडे (कप्तान), तन्मय मिश्रा, शेम एनगोचे, कोलिंस ओबुया, नेहेमियाह ओडीयाम्बो, थामस ओडोयो, इलिजाह ओटियेनो, मौरिस औमा, राकेप पटेल, स्टीव टिकोलो और सेरेन वाटर्स.

Advertisement
Advertisement