पाकिस्तान ने एशिया कप में टीम इंडिया की बची-खुची उम्मीदों को भी रौंदते हुए बांग्लादेश के खिलाफ 3 विकेट से जीत दर्ज करके टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. अब फाइनल में पाकिस्तान को श्रीलंका की चुनौती का सामना करना पड़ेगा.
पाकिस्तानी बल्लेबाज जब बांग्लादेशी गेंदबाजों की धुनाई कर रहे थे तो दर्द टीम इंडिया के खिलाड़ियों को हो रहा था. बांग्लादेश ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 327 रनों की चुनौती रखी थी, जिसे पाकिस्तान ने आखिरी ओवर में 3 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया.
बांग्लादेश भले ही इस मैच में हार गया हो लेकिन उसने अपने प्रदर्शन सबका दिल जीत लिया. रही बात भारत की तो बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ बस प्रतिष्ठा बचाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी विराट कोहली की टीम इंडिया.
अगर बांग्लादेश पाकिस्तान को बड़े अंतर से हरा देता और फिर भारत अफगानिस्तान के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करता तो फाइनल में पहुंच सकता था लेकिन पाकिस्तान इतनी आसानी से हार मानने वाला नहीं था. बांग्लादेश के खिलाफ एक समय मुश्किल में घिरे पाकिस्तान ने शानदार वापसी करते हुए न केवल जीत दर्ज की बल्कि अपने धुर विरोधी भारत की उम्मीदों को धूमिल कर दिया.
इससे पहले बांग्लादेश ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 327 रनों की चुनौती रखी. अनामुल हक (100), इमरुल कायेस (59), मोमीनुल हक (51), मुशफिकर रहीम (नाबाद 51) और शाकिब अल हसन (नाबाद 44) की शानदार पारियों के दम पर बांग्लादेश ने 50 ओवरों में 3 विकेट पर 326 रन बनाए.
जवाब में पाकिस्तान की ठोस शुरुआत रही. लेकिन धीमी रन गति के चलते पाकिस्तान पर दबाव बढ़ा और मोहम्मद हफीज अपना विकेट गंवा बैठे. इसके बाद मिसबाह उल हक और शोएब मसूद का विकेट जल्दी-जल्दी गिर जाने से पाकिस्तानी पारी लड़खड़ा गई. अहमद शहजाद ने 103 रनों की शानदार पारी खेली. 225 रनों तक 5 विकेट गंवा कर मुश्किल में घिरी पाकिस्तानी टीम को एक बार फिर शाहिद अफरीदी ने संभाला. अफरीदी ने 25 गेंदों पर 59 रनों की धुआंधार पारी खेली वहीं फवाद आलम ने 70 गेंदों पर 74 रनों की पारी खेली.
आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर उमर अकमल ने चौका जड़कर पाकिस्तान को जीत दिलाई.