विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की 89 रनों की बेहतरीन पारी के दम पर पाकिस्तान ने तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के आखिरी मुकाबले में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से शिकस्त दी. न्यूजीलैंड की टीम शुरुआती दोनों मैच जीत कर पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी थी.
इस जीत से हालांकि 26 दिसंबर से शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले पाकिस्तान का हौसला बढ़ेगा. बाबर आजम की गैरमौजूदगी में इस सीरीज में पारी का आगाज कर रहे रिजवान ने 59 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्के की मदद से टी20 इंटरनेशनल का अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया. उनका पिछला उच्च स्कोर नाबाद 33 रन था.
A six and a win 🔥 🔥 🔥
— ICC (@ICC) December 22, 2020
Iftikhar Ahmed pulls a short ball from Kyle Jamieson for a six and Pakistan seal a tense four-wicket win!
How good was that run-chase? pic.twitter.com/SZ6ycJNfjf
इस पारी के बूते पाकिस्तान ने जीत के लिए 174 रनों का पीछा करते हुए 2 गेंदें शेष रहते 6 विकेट 177 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. इससे पहले टॉस गंवाने के बाद न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 173 रन बनाए. उसके लिए डेवोन कोन्वे ने 45 गेंदों में 63, जबकि विकेटकीपर टीम सिफर्ट ने 20 गेंदों में 35 और ग्लेन फिलिप्स ने 20 गेंदों में 31 रनों का योगदान दिया.
पाकिस्तान के लिए फहीम अशरफ ने 3 विकेट लिये. शाहीन शाह आफरीदी और हारिस रऊफ को दो-दो सफलताएं मिलीं. लक्ष्य का पीछा करते हुए रिजवान ने पहले विकेट के लिए हैदर अली (11) के साथ 40 और दूसरे विकेट के लिए मोहम्मद हफीज (41) के साथ 72 रनों की शानदार साझेदारी कर मजबूत नींव रखी.
वह जब आउट हुए तो पाकिस्तान का स्कोर 6 विकेट पर 171 रन हो गया था. टीम को जीत के लिए 4 गेंदों में 3 रनों की दरकार थी, लेकिन इफ्तिकार अहमद ने काइल जैमिसन (22 रन पर एक विकेट) की गेंद पर छक्का जड़कर पाकिस्तान की जीत सुनिश्चित कर दी. न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी और स्कॉट कुगेलैन ने 2-2 विकेट लिये.