चकिंग के इल्जाम में आईसीसी ने जिस पाकिस्तानी गेंदबाज सईद अजमल पर बैन लगा दिया है, उन्हें बैंक ने डबल प्रमोशन दे दिया है. जिस बैंक में अजमल नौकरी करते हैं, उसकी तरफ से कहा गया है कि अजमल देश की शानदार सेवा कर रहे हैं, इसका नाम रौशन कर रहे हैं, इसलिए उनकी तरक्की तो बनती है.
अजमल जरारी टी बैंक लिमिटेड में बतौर असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट कार्यरत थे. अब उनको डबल प्रमोशन देकर सीनियर वाइस प्रेसिडेंट बना दिया गया है. बैंक के प्रवक्ता का कहना है कि जीते जी ही पाकिस्तान में किंवदंती बन चुके अजमल को ऐसे मुश्किल वक्त में यह प्रमोशन हौसला देगा.
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद ने बैंक के इस फैसले की सराहना करते हुए कहा कि सभी को ऐसे ही करना चाहिए.' मियांदाद ने कहा, 'मैं अजमल के संपर्क में हूं और उन्हें बॉलिंग एक्शन सुधारने के लिए कुछ टिप्स भी दे रहा हूं.'
आईसीसी ने गलत बॉलिंग एक्शन के चलते पिछले दिनों अजमल को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी से निलंबित कर दिया. वह 17 सितंबर से कराची में होने वाली राष्ट्रीय टी20 चैम्पियनशिप में भी नहीं खेलेंगे.