scorecardresearch
 

पाकिस्तान का गेंदबाजी आक्रमण संपूर्ण: धोनी

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पाकिस्तान की टीम विशेषकर उसके गेंदबाजी आक्रमण को काफी उंचा आंका है लेकिन उनका मानना है कि रविवार को शुरू हो रही एकदिवसीय श्रृंखला में जिस टीम के प्रदर्शन में निरंतरता होगी उसके जीतने की अधिक संभावना होगी.

Advertisement
X
महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी

Advertisement

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पाकिस्तान की टीम विशेषकर उसके गेंदबाजी आक्रमण को काफी उंचा आंका है लेकिन उनका मानना है कि रविवार को शुरू हो रही एकदिवसीय श्रृंखला में जिस टीम के प्रदर्शन में निरंतरता होगी उसके जीतने की अधिक संभावना होगी.

धोनी ने मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि कुल मिलाकर पाकिस्तान की टीम काफी अच्छी है. उसका संयोजन ऐसा है कि उनके पास विशेषज्ञ गेंदबाज हैं और प्रत्येक मैच के लिए पांच गेंदबाज हैं. इस तरह से मुझे उनका गेंदबाजी आक्रमण पूर्ण लगता है. उनके पास अनुभवी बल्लेबाज हैं जो किसी भी हालात में अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं. विशेषज्ञ स्पिनर भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.

भारतीय कप्तान ने कहा कि भारतीय टीम से तुलना करने पर यह काफी संतुलित टीम है जिसमें प्रतिभावान खिलाड़ी हैं. कुल मिलाकर जो टीम अधिक समय तक बल्ले और गेंद से अच्छा प्रदर्शन करेगी वह अच्छे नतीजे हासिल करेगी.

Advertisement

रविवार को भारतीय टीम सचिन तेंदुलकर के संन्यास के बाद पहला वनडे खेलेगी और धोनी ने कहा कि उन्हें इस अनुभवी खिलाड़ी की कमी खलेगी लेकिन युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा.

Advertisement
Advertisement