भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पाकिस्तान की टीम विशेषकर उसके गेंदबाजी आक्रमण को काफी उंचा आंका है लेकिन उनका मानना है कि रविवार को शुरू हो रही एकदिवसीय श्रृंखला में जिस टीम के प्रदर्शन में निरंतरता होगी उसके जीतने की अधिक संभावना होगी.
धोनी ने मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि कुल मिलाकर पाकिस्तान की टीम काफी अच्छी है. उसका संयोजन ऐसा है कि उनके पास विशेषज्ञ गेंदबाज हैं और प्रत्येक मैच के लिए पांच गेंदबाज हैं. इस तरह से मुझे उनका गेंदबाजी आक्रमण पूर्ण लगता है. उनके पास अनुभवी बल्लेबाज हैं जो किसी भी हालात में अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं. विशेषज्ञ स्पिनर भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
भारतीय कप्तान ने कहा कि भारतीय टीम से तुलना करने पर यह काफी संतुलित टीम है जिसमें प्रतिभावान खिलाड़ी हैं. कुल मिलाकर जो टीम अधिक समय तक बल्ले और गेंद से अच्छा प्रदर्शन करेगी वह अच्छे नतीजे हासिल करेगी.
रविवार को भारतीय टीम सचिन तेंदुलकर के संन्यास के बाद पहला वनडे खेलेगी और धोनी ने कहा कि उन्हें इस अनुभवी खिलाड़ी की कमी खलेगी लेकिन युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा.