भारत की दीपिका पल्लीकल पांच पायदान चढ़कर पेशेवर स्क्वाश संघ की रैंकिंग में 14वें स्थान पर पहुंच गई जबकि जोशना चिनप्पा तीन पायदान चढ़कर 17वें स्थान पर आ गई है.
पिछले महीने अमेरिकी ओपन में अच्छे प्रदर्शन के बाद पल्लीकल की रैंकिंग में सुधार हुआ है. वहीं चिनप्पा ने दो दिन पहले दोहा में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी रनीम अल वेलिली को हराकर रैंकिंग बेहतर की है.
पुरुष वर्ग में सौरव घोषाल एक पायदान खिसककर 17वें स्थान पर आ गए हैं. महेश मनगांवकर 57वें स्थान पर हैं.
इनपुटः भाषा