भारतीय स्क्वॉश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल एक पायदान खिसककर महिलाओं की ताजा विश्व रैंकिंग में 12वें स्थान पर आ गई है जबकि मलेशिया की निकोल डेविड शीर्ष पर हैं.
दीपिका भारतीयों में सर्वोच्च रैंकिंग वाली खिलाड़ी हैं. डेविड पिछले महीने विश्व चैंपियनशिप सेमीफाइनल में मिली अप्रत्याशित हार के बावजूद शीर्ष पर हैं.
नई विश्व चैंपियन लौरा मासारो दूसरे स्थान पर है जबकि मिस्र की रनीम अल वेलीली तीसरे स्थान पर है.