भारत की शीर्ष स्क्वॉश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल ने कड़े मुकाबले में ग्याना की निकोलेट फर्नांडिज को हराकर 50,000 डॉलर इनामी टेक्सास ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाई.
पल्लीकल के खिलाफ गैरवरीय निकोलेट ने दो गेम जीतकर वापसी की, लेकिन इसके बावजूद भारतीय खिलाड़ी कल 11.4, 11.6, 10.12, 10.12, 11.5 से जीत दर्ज करने में सफल रही.
दुनिया की 12वें नंबर की खिलाड़ी पल्लीकल आज होने वाले सेमीफाइनल में आयरलैंड की दुनिया की आठवें नंबर की खिलाड़ी मेडेलिन पैरी से भिड़ेगी.