scorecardresearch
 

कॉमनवेल्थ के लिए नौकरशाहों का पैनल गठित

सरकार ने राष्ट्रमंडल खेलों के स्थलों पर हो रहे कार्य को देखने के लिये सीनियर नौकरशाहों की 10 सदस्यीय एक समिति गठित की, जिससे एक तरह से आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाडी की ताकत छीन ली गयी है.

Advertisement
X

Advertisement

सरकार ने राष्ट्रमंडल खेलों के स्थलों पर हो रहे कार्य को देखने के लिये सीनियर नौकरशाहों की 10 सदस्यीय एक समिति गठित की, जिससे एक तरह से आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाडी की ताकत छीन ली गयी है.

तीन अक्तूबर से शुरू हो रहे राष्ट्रमंडल खेलों के स्टेडियमों के निर्माण में देरी और भ्रष्टाचार के आरोपों से चिंतित प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को यह कदम उठाना पड़ा था और उन्होंने इस समस्या से निपटने के लिये अनुभवी नौकरशाहों की नियुक्ति पर मंजूरी दी थी.

सरकार के पैनल के प्रत्येक सदस्य को एक विशेष स्टेडियम दिया गया है, ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि खेलों के लिये काम समय पर पूरा हो जाये जिसमें केवल 45 दिन बचे हैं.

इस पैनल में संयुक्त और अतिरिक्त सचिव स्तर के अधिकारियों को शामिल किया गया है जो अपनी रिपोर्ट कैबिनेट सचिव को देंगे.

Advertisement

ये अधिकारी सुबोध कुमार, एस आर राव, आर सी मिश्रा, अमरजीत सिंह, जे एस दीपक, रोहित नंदन, शशि शेखर, रोहित नंदन, शशि शेखर, तारा दत्त, गोपाल कृष्णा और राजीव कपूर हैं.

खेल सचिव इंजेती श्रीनिवास मान्यता देने संबंधी मामलों को देखेंगे जबकि राजीव कपूर खेल गांव की देखरेख करेंगे.

पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री ने खेलों की तैयारियों का जायजा लेने के लिये मंत्रियों के समूह के प्रमुख जयपाल रेड्डी, सुरेश कलमाडी, खेल मंत्री एम एस गिल, दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और उप राज्यपाल तेजिंदर खन्ना से मुलाकात की थी.

Advertisement
Advertisement