scorecardresearch
 

बिलियर्ड्स: पंकज आडवाणी ने जीता सातवां राष्ट्रीय खिताब

देश के सबसे अनुभवी बिलियर्ड्स खिलाड़ी 12 बार के विश्व चैम्पियन पंकज आडवाणी ने शनिवार को अपना सातवां राष्ट्रीय खिताब जीता. पंकज ने अपने साथी ध्रुव सितवाला को हराते हुए बीआरसी ग्लोस्टर नेशनल बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम किया.

Advertisement
X

देश के सबसे अनुभवी बिलियर्ड्स खिलाड़ी 12 बार के विश्व चैम्पियन पंकज आडवाणी ने शनिवार को अपना सातवां राष्ट्रीय खिताब जीता. पंकज ने अपने साथी ध्रुव सितवाला को हराते हुए बीआरसी ग्लोस्टर नेशनल बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम किया.

Advertisement

दो मौकों पर वर्ल्डकप और दो मौकों पर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच चुके सितवाला पंकज आडवाणी के सामने बेबस नजर आए और खिताबी मुकाबला 5-0 से हार गए.

पंकज ने यह मैच 150(55, 80)-28, 150(150*)-00, 153(153*)-00, 150(82, 61*)-81(81), 153(50, 103*)-00 से जीता.

पंकज ने एक के बाद एक 150 का स्कोर हासिल किया. उन्होंने मैच के बाद कहा, 'मेरे लिए यह बेहद खुशी की बात है. मैंने फाइनल में शानदार खेला और इसकी मुझे अपार खुशी है.' पंकज ने इससे पहले 2005, 2007, 2009, 2011 और 2012 में राष्ट्रीय खिताब जीता था.

उधर, तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में रेलवे के सिद्धार्थ पारीख ने कर्नाटक के बी. भाष्कर को 3-2 से हराया. पारिख ने यह मैच 106-150(107), 150(110)-137, 15-151(103), 151(136)-00, 150(118)-114(107) से जीता.

---इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement