भारत के दिग्गज क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने इतिहास रचा जब वो आईबीएसएफ वर्ल्ड 6 रेड स्नूकर चैंपियनशिप का खिताब जीतकर बिलियर्ड्स और स्नूकर दोनों के लंबे और छोटे फॉरमेट में विश्व खिताब जीतने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने.
आडवाणी ने लगभग एक घंटे चले फाइनल में पोलैंड के कास्पर फिलपियाक को 6-1 से हराकर अपना पहला 6 रेड वर्ल्ड खिताब और कुल 9वां विश्व खिताब जीता. आडवाणी ने इससे पहले बिलियर्ड्स में 7 और स्नूकर में 1 वर्ल्ड खिताब जीता था. उन्होंने वर्ल्ड स्नूकर के दोनों खिताब पदार्पण करते हुए जीते. उन्होंने चीन में आईबीएसएफ वर्ल्ड स्नूकर चैंपियनशिप जीती जबकि यहां आईबीएसएफ 6 रेड वर्ल्ड स्नूकर चैंपियनशिप जीतने में सफल रहे.
इस जीत से आडवाणी ने ओपन पुरुष वर्ग में किसी भी भारतीय क्यू खिलाड़ी के सबसे ज्यादा वर्ल्ड खिताब की बराबरी कर ली है. बेंगलुरू के आडवाणी ने शानदार शुरुआत की और 30-30 के दो ब्रेक के साथ 2-0 की बढ़त बना ली.
पोलैंड के खिलाड़ी ने इसके बाद एक फ्रेम जीतकर स्कोर 1-2 किया लेकिन आडवाणी ने लगातार चार फ्रेम जीतकर 6-1 से मैच और खिताब अपने नाम कर लिया.
आडवाणी ने खिताब जीतने के बाद कहा, 'यह सपने की तरह है. मैंने इस टूर्नामेंट से कोई उम्मीद नहीं की थी. पिछले दो महीने से मैं काफी बिलियर्ड्स खेल रहा था. इसलिए विश्व स्नूकर में उतरना और खिताब जीतना शानदार है.'